नई दिल्ली: आर्थिक बदहाली से जूझ रही नॉर्थ एमसीडी के हाउस टैक्स विभाग ने दिल्ली के 3 बड़े अस्पताल गंगाराम, बीएलके और दिल्ली हार्ट एंड लुंग इंस्टीट्यूट समेत 1200 संपत्ति मालिकों को टैक्स भुगतान न करने के मामले में नोटिस जारी कर दिए हैं.
यह सभी नोटिस सिर्फ करोल बाग जोन में ही जारी किए गए हैं. इनमें वाणिज्यिक संपत्ति अधिक संख्या में है. हाउस टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया है कि यह जो व्यवसायिक और वाणिज्य संपत्तियां हैं. दिल्ली नगर निगम अधिनियम के अनुसार संपत्ति कर का भुगतान नहीं कर रही हैं. जिसके चलते निगम को बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है. जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार दिल्ली के इन तीन बड़े अस्पतालों पर लगभग 20 करोड रुपये जैसी बड़ी राशि का हाउस टैक्स की बकाया है.
ये भी पढ़ें:-नॉर्थ MCD: स्टैंडिंग कमेटी की बैठक खत्म, हाउस टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव लिया गया वापस
वहीं अकेले करोल बाग जोन की बात की जाए तो अब तक कुल ₹88 करोड़ के संपत्ति कर की प्राप्ति हुई है. जबकि 2 मार्च तक करोलबाग जोन से अकेले नॉर्थ एमसीडी ने ₹210 करोड़ संपत्ति कर के क्षेत्र में राजस्व की प्राप्ति का लक्ष्य रखा है. जिसे प्राप्त करना निगम के लिए बड़ी चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें:-नॉर्थ एमसीडी लगाएगी 20 स्मार्ट पोल, मिलेगी जनता को सुविधाएं
नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि आम माफी योजना को नॉर्थ एमसीडी की जनता का समर्थन मिल रहा है और लोग इस योजना का बड़े स्तर पर फायदा उठाकर अपना संपत्ति कर जमा करा रहे हैं. जिन लोगों ने अभी तक संपत्ति कर जमा नहीं कराया उनसे हमारी अपील है कि तुरंत अपना संपत्ति कर जमा कराए. संपत्ति कर न भरने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.