नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अभियान की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत 7,500 शिक्षकों को निगम अब विशेष ट्रेनिंग देने जा रहा है. जिसमें शिक्षकों को विशेष तौर पर दिव्यांग बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए इस बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही शिक्षकों को यह भी बताया जा रहा है कि वह एक जैसे माहौल में सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों को किस तरह से पढ़ा सकते हैं.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा गुप्ता ने बताया कि निगम द्वारा शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर चलाया जा रहा है ये प्रोग्राम बेहद सराहनीय है, क्योंकि इस अभियान का लक्ष्य दिव्यांग बच्चों में कॉन्फिडेंस बूस्ट अप करना है.
जिससे दिव्यांग बच्चों को बिना किसी भेदभाव के अच्छी शिक्षा मिल सके. यह अभियान निगम 'स्पेस' नामक गैरसरकारी संगठन के साथ मिलकर चला रहा है. जिसमें प्रतिदिन 250 शिक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है. जिसमें प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 250 टीचर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के अंदर टीचर को विशेष तौर पर दिव्यांग बच्चों को किस तरह से पढ़ाया जाए, इसके बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है.