नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के मेयर जयप्रकाश ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के साथ चांदनी चौक क्षेत्र में लालकिले से फतेहपुरी मस्जिद तक 1.5 किलोमीटर पेडेस्ट्रियन रोड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रवि कप्तान व निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
निरीक्षण के दौरान मेयर जयप्रकाश ने पाया कि दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु कोई उपाय नहीं किए गए हैं. जगह-जगह मलबा पड़ा हुआ है और निर्माण कार्य चल रहा है. जिसे देखते हुए मेयर नें निगम अधिकारियों को वायु प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 50,000 रुपये का चालान करने के निर्देश दिए.
केजरीवाल सरकार को घेरा
मेयर जयप्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक तरफ दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और दूसरी तरफ दिल्ली सरकार इस संबंध में कार्रवाई करने के बजाय विज्ञापनों में व्यस्त है. निरीक्षण के दौरान जगह-जगह सीवर लाइन भी जाम पाई गई. जिसके कारण नागरिकों को काफी समस्या हो रही है. जिसको दखते हुए मेयर नें निगम अधिकारियों को इस समस्या के संबंध में संबंधित विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए.
लापरवाही के लगाए आरोप
वायु प्रदूषण को लेकर निगम और दिल्ली सरकार के बीच में राजनीति तेज गई है. पहले दिल्ली सरकार के द्वारा वायु प्रदूषण को लेकर निगम का चालान किया गया था और आज निगम के द्वारा वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के ऊपर 50,000 रुपये का चालान किया गया है. मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार के ऊपर वायु प्रदूषण को लेकर तमाम लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए हैं.