नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम का सदन सत्र रद्द कर दिया गया है. कोरोना वायरस के चलते नॉर्थ एमसीडी ने अहम कदम उठाते हुए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसके मुताबिक 55 वर्ष से ज्यादा आयु के कर्मचारियों को घर पर रहने की सलाह दी गई है. क्षेत्र की जनता से 31 मार्च तक घर पर ही रहने की अपील भी की है. नॉर्थ एमसीडी में जरूरी मीटिंग अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
नॉर्थ एमसीडी ने उठाया कदम
महामारी की शक्ल ले चुके कोरोनावायरस को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस महीने होने वाले अपने सदन को रद्द कर दिया है. जिसकी जानकारी खुद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है. जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि कोरोना वायरस के चलते उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपना इस महीने का सदन रद्द कर रही है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
जानकारी दी गई है कि अब आगे से उत्तरी दिल्ली नगर निगम में जितनी भी जरूरी मीटिंग अधिकारियों के बीच में होगी, सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. निगम ने अब पब्लिक डीलिंग को भी पूरे तरीके से बंद कर दिया है. जनता की समस्याओं के लिए अलग से निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी है.
लोगों से घरों में रहने की अपील, निगम के पार्क बंद
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पहले ही एक अलग प्रेस रिलीज जारी करके अपने पूरे क्षेत्र की जनता से 31 मार्च तक अपने अपने घरों पर रहने की अपील की है. साथ ही निगम अपने पार्को को भी 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद कर चुका है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. निगम ने अपने सभी 55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को भी घर पर रहने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.