नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक नई मुहिम की शुरुआत की है. जिसके तहत सिखों के सिरों का ताज कहे जाने वाली पगड़ियों के पुराने कपड़े से अब मास्क बनाए जाएंगे. जो कोरोना से जंग में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे.
पगड़ियों के पुराने कपड़े से बनेंगे मास्क
दरअसल, इन मास्क को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर निगम के स्कूल के बच्चों में तो वितरित करेंगे साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों के बीच इन मास्क का वितरण किया जाएगा. आपको बता दें कि अवतार सिंह द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में उन्हें पूरी राजधानी दिल्ली के विभिन्न जगहों से बड़ी मात्रा में समर्थन मिल रहा है और लोग बड़ी तादाद में ना सिर्फ अपनी पगड़ियों के पुराने कपड़े बल्कि नए कपड़े भी दे रहे हैं.
बेरोजगारों को मिला मास्क सिलने का काम
अवतार सिंह ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना की वजह से पूरी राजधानी दिल्ली में बड़े स्तर पर बेरोजगारी फैल गई है, जिसको देखते हुए उन्होंने काफी सारे लोगों को मास्क सिलने का काम भी दिया है. साथ ही उन सभी जरूरतमंद लोगों को वह काम करने का मेहनताना भी दे रहे हैं. जिससे कि वह लोग ना सिर्फ अपना गुजर-बसर कर पाए, बल्कि अपनी जिंदगी इस महामारी के समय में सिर उठाकर जी सके.