ETV Bharat / state

दिवाली के मद्देनजर नॉर्थ दिल्ली नगर निगम चलाएगी विशेष स्वच्छता अभियान - छैल बिहारी गोस्वामी स्वच्छता अभियान

नॉर्थ दिल्ली नगर निगम इस बार दीवाली के त्योहार पर विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाने जा रही है. साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

north delhi municipal corporation will run special cleanliness campaign due to diwali
छैल बिहारी गोस्वामी
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:34 PM IST

नई दिल्लीः पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच नॉर्थ एमसीडी ने दिवाली के त्योहार के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अपने क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का फैसला लिया है. जिसके अंतर्गत नॉर्थ एमसीडी अपने क्षेत्र में सफाई के ऊपर विशेष ध्यान देगी और जगह-जगह फैले कूड़े को जल्द से जल्द उठाया जाएगा. ताकि दिवाली के त्यौहार के अवसर पर निगम के क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया जा सके.

निगम चलाएगी विशेष स्वच्छता अभियान

स्थाई समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के मद्देनजर निगम ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. जिसके तहत विशेष तौर पर निगम के सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही इस बार पार्षद भी निगम अधिकारियों के साथ मिलकर अपने वार्ड की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे.

मार्केट एसोसिएशन के साथ बातचीत

उन्होंने कहा कि जहां तक पुरानी दिल्ली के क्षेत्र की बात है तो वहां पर विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान को तेज गति से चलाने के लिए तमाम मार्केट एसोसिएशन के साथ निगम बातचीत कर रही है. ताकि स्वच्छता के इस विशेष अभियान को सफल बनाया जा सके. निगम के पार्कों में पेड़ों और झाड़ियों की कटाई छटाई के लिए भी हॉर्टिकल्चर विभाग को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी ने दिवाली के मद्देनजर अपनी कमर पूरे तरीके से कस ली है. साथ ही निगम इस बार दिवाली के त्यौहार पर विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाने जा रही है. जिसके तहत निगम के क्षेत्र में जगह-जगह पड़े हुए कूड़े मलबे को रास्तों से उठाकर पूरे तरीके से साफ करवाया जाएगा. जबकि धार्मिक संस्थानों के आसपास भी स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

नई दिल्लीः पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच नॉर्थ एमसीडी ने दिवाली के त्योहार के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अपने क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का फैसला लिया है. जिसके अंतर्गत नॉर्थ एमसीडी अपने क्षेत्र में सफाई के ऊपर विशेष ध्यान देगी और जगह-जगह फैले कूड़े को जल्द से जल्द उठाया जाएगा. ताकि दिवाली के त्यौहार के अवसर पर निगम के क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया जा सके.

निगम चलाएगी विशेष स्वच्छता अभियान

स्थाई समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के मद्देनजर निगम ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. जिसके तहत विशेष तौर पर निगम के सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही इस बार पार्षद भी निगम अधिकारियों के साथ मिलकर अपने वार्ड की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे.

मार्केट एसोसिएशन के साथ बातचीत

उन्होंने कहा कि जहां तक पुरानी दिल्ली के क्षेत्र की बात है तो वहां पर विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान को तेज गति से चलाने के लिए तमाम मार्केट एसोसिएशन के साथ निगम बातचीत कर रही है. ताकि स्वच्छता के इस विशेष अभियान को सफल बनाया जा सके. निगम के पार्कों में पेड़ों और झाड़ियों की कटाई छटाई के लिए भी हॉर्टिकल्चर विभाग को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी ने दिवाली के मद्देनजर अपनी कमर पूरे तरीके से कस ली है. साथ ही निगम इस बार दिवाली के त्यौहार पर विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाने जा रही है. जिसके तहत निगम के क्षेत्र में जगह-जगह पड़े हुए कूड़े मलबे को रास्तों से उठाकर पूरे तरीके से साफ करवाया जाएगा. जबकि धार्मिक संस्थानों के आसपास भी स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.