नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने निगम के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के सूखे राशन की किट बांटनी शुरू की. कोरोना संकट के दौरान स्कूलों की छुट्टी थी और बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे. फिर भी उनका राशन उन तक पहुंचे, इसे देखते हुए इस स्कीम को लांच किया गया है.
बच्चों को बांटी राशन किट
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आजादपुर के अंतर्गत भड़ौला गांव के प्राइमरी स्कूल में दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश, स्थानीय निगम पार्षद गरिमा गुप्ता समेत निगम के कई अधिकारी भी पहुंचे और यहां राशन किट वितरित की गई.
ये भी पढ़ें:- भजनपुरा के निगम स्कूल में विधायक ने परिजनों को बांटी ड्राई राशन किट
राशन किट लेने के लिए करोना को देखते हुए बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया गया था. बल्कि बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया था. अभिभावक यहां पर पहुंचे और उन्हें यह सूखे राशन कीट दी गई, ताकि उस राशन का घर पर प्रयोग कर सके और बच्चों को खाना खिला जा सके.
ये भी पढ़ें:-मयूर विहार: गौतम गंभीर ने बुजुर्गों को छड़ी और गरीबों को बांटी राशन किट
किट में चार महीने का राशन
इस राशन किट में 4 महीने का राशन है, जिसमें चावल, गेहूं, दाल, सरसो का तेल है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इसकी शुरुआत कर दी गई है. इसके लिए दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व मेयर ने देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया.