नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो चुका है. ऐसे में राजधानी दिल्ली के अंदर विधानसभा चुनाव की शुरूआत से पहले जहां आम आदमी पार्टी का पलड़ा इस बार के चुनाव में भी भारी लग रहा था. वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ-साथ बीजेपी ने जिस तरह से अपनी पूरी ताकत झोंक कर चुनाव प्रचार किया है.
उससे कहीं ना कहीं 'आप' और भाजपा के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस बीच कांग्रेस ने भी काफी तेज और अच्छा चुनाव प्रचार उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में किया है. हालांकि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कहीं ना कहीं उत्तर दिल्ली के क्षेत्र से दूर रहा. जिसकी वजह से कांग्रेस का पलड़ा हल्का माना जा रहा है. लेकिन नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ दोबारा मजबूत होती हुई लग रही है.
जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तर दिल्ली के क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक कर चुनाव प्रचार किया है, उससे भाजपा 11 तारीख को मतगणना वाले दिन आम आदमी पार्टी को टक्कर देती नजर आ सकती है. बहरहाल अब यह तो 11 फरवरी को नतीजों के दिन ही पता चलेगा कि आखिरकार उत्तरी दिल्ली का समीकरण किस और बैठता है.
बहरहाल मादीपुर, शकूरबस्ती, नांगलोई जाट, मुंडका, सुल्तानपुर माजरा, मंगोल पुरी, किराड़ी, बुराड़ी कुछ ऐसी विधानसभा सीटें हैं. जिसके ऊपर इस बार के विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी और जीत हार के अंतर काफी कम होने की उम्मीद है.