नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत नई शराब की दुकानें खुल रही हैं. इसके तहत बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत भी एक दुकान विंध्याश्री अपार्टमेंट के बिल्कुल सामने खुल रही है. साथ ही शराब की दुकान के बगल में ही एक इंस्टीट्यूट है, जहां पर बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं. यहां पर स्थानीय महिलाएं बड़ी संख्या में तीन दिन से धरने पर बैठी हुई थी और शराब की दुकान को बंद किया हुआ था. आज यहां पर विधायक संजीव झा ने पहुंचकर कहा कि उनकी दिल्ली सरकार के अधिकारियों से बात हुई है और इस शराब की दुकान को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. इस बात का पूरा आश्वासन और वायदा विधायक ने दिया, तब जाकर महिलाओं ने धरना समाप्त किया.
पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार का विरोध किया जा रहा है, लेकिन दिल्ली की यह पहली ही ऐसी दुकान है, जहां खुद दिल्ली सरकार के विधायक पहुंचे और उन्होंने शराब की दुकान की जगह को गलत बताते हुए उसे बंद करवाने का आश्वासन दिया. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में नई शराब की दुकानें खुलवा रही हैं और यहां पर आम आदमी पार्टी के ही विधायक को ही दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने का वायदा करना पड़ा. विधायक ने कहा कि उन्होंने लिखित में भी इसकी शिकायत अधिकारियों को दे दी है और अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि शराब की दुकान को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा.