नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अपने बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर दो हफ्ते से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में विशेष तौर पर पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगना शुरू हो चुका है.
ईटीवी भारत से बातचीत में नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा
निगम कर्मचारियों का इस तरह से हड़ताल पर जाना बेहद दुःखद है, लेकिन इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार है. जिन्हें निगम कर्मचारियों की चिंता नहीं है. आज दिल्ली सरकार राजनीति में व्यस्त है.
छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि निगम का नेतृत्व लगातार कर्मचारियों के वेतन को लेकर जो समस्या है. उसका समाधान निकालने में लगा हुआ है. जल्द ही इस कड़ी में निगम कर्मचारियों को एक सुखद खबर मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-नेता सदन ने अफसरों के साथ किया यमुना विहार वार्ड का दौरा, 'गड़बड़ी नहीं होगी बर्दाश्त'
कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि निगम कर्मचारियों का इस तरह से बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर हड़ताल पर जाना बेहद दुखद है.
दिल्ली सरकार को निगम कर्मचारियों की चिंता नहीं
आज दिल्ली सरकार को न तो निगम कर्मचारियों की चिंता है न उनके परिवार की और न ही दिल्लीवासियों की. निगम लगातार अपने कर्मचारियों के वेतन को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. जल्दी कर्मचारियों को इस कड़ी में एक खुशखबरी मिलेगी. निगम का नेतृत्व लगातार दिल्ली के उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के संपर्क में है और समस्या का समाधान निकाला जा रहा है.