नई दिल्ली: वेतन की मांग को लेकर पिछले 21 दिन से लगातार निगम कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं बीजपी नेता सिविक सेंटर में नजर नहीं आ रहे हैं. इसी को लेकर निगम में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है. उनका कहना है कि बीजेपी नेता निगम कर्मचारियों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. भाजपा नेताओं को कर्मचारियों से अपना चेहरा छुपाना पड़ रहा है, जो बेहद शर्म की बात है.
निगम में कांग्रेस नेता ने उठाया भाजपा के नेताओं पर सवाल
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पिछले 21 दिन से निगम कर्मचारी अपने वेतन की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक निगम कर्मचारियों की वेतन की मांग को लेकर सुनवाई नहीं हुई है और ना ही किसी भाजपा के नेता ने कर्मचारियों की समस्या का संज्ञान लिया है.
इसी बीच कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सीधे तौर पर भाजपा नेताओं पर हमला किया. कहा कि निगम की हालत आज इतनी खराब हो गई है कि अब भाजपा नेताओं को सिविक सेंटर से दूरी बनानी पड़ रही है. आज भाजपा नेताओं को मजबूरन निगम कर्मचारियों से अपना चेहरा छुपा ना पड़ रहा है, क्योंकि वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के सवालों का भाजपा के नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है.
सिविक सेंटर में नहीं नजर आ रहे बीजेपी नेता
निगम कर्मचारियों द्वारा वेतन को लेकर पूछे जा रहे सवालों का भाजपा नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. साथ ही अब इन्हीं सवालों के मद्देनजर भाजपा के नेता धीरे-धीरे सिविक सेंटर से दूरी बनाते जा रहे हैं. 22 सितंबर के दिन जहां भाजपा का एक भी नेता निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में नजर नहीं आया. वहीं 21 सितंबर को भी नेता सदन और स्टैंडिंग चेयरमैन सिविक सेंटर आए तो थे, लेकिन महज चंद घंटों के लिए.