ETV Bharat / state

Shahbad Murder Case: नाबालिग के परिवार से मिलने पहुंचे सांसद हंसराज हंस, की आर्थिक सहायता - सांसद हंसराज हंस

राजधानी में नाबालिग की निर्मम हत्या के बाद राजनीतिज्ञ उसके परिवार से मिलने पहुंचने लगे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सांसद हंसराज हंस भी उसके परिवार से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने लड़की के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपा.

Hansraj Hans reached to meet family of minor girl
Hansraj Hans reached to meet family of minor girl
author img

By

Published : May 30, 2023, 3:14 PM IST

सांसद हंसराज हंस

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग की हत्या मामले में सांसद हंसराज हंस मंगलवार को उसके परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और इंसाफ दिलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद करते हुए कहा कि हम हर कदम पर परिवार के साथ खड़े हैं और नाबालिग के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस वारदात को बड़ी बेरहमी से अंजाम दिया गया है. लड़के पहले लड़कियों को इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं और जब वह नहीं मानतीं तो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता करने से बच्ची वापस नहीं आ सकती, लेकिन परिवार के दुख को कुछ कम तो किया ही जा सकता है.

वहीं, नाबालिग लड़की के परिवार की सहायता के लिए दिल्ली सरकार भी आगे आई है. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर घोषणा की है कि नाबालिग को परिवार को दिल्ली सरकार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा. इतना ही नहीं, मृतक लड़की के परिवार को इंसाफ मिल सके, इसके लिए सरकार वकील की भी व्यवस्था करेगी ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

यह भी पढ़ें-Brutal Murder in Delhi: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग को 16 बार चाकू मारने के निशान, पत्थर से सिर कुचला

गौरतलब है कि शाहबाद डेयरी इलाके में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की की कई बार चाकू घोंपकर और उस पर पत्थर से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया है और रोहिणी कोर्ट द्वारा पुलिस को आरोपी की दो दिन की रिमांड भी मिल गई है, जिससे मामले में आगे नए और बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Murder Case: नाबालिग लड़की के परिवार को दस लाख रुपये की मदद देगी दिल्ली सरकार, सीएम ने की घोषणा

सांसद हंसराज हंस

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग की हत्या मामले में सांसद हंसराज हंस मंगलवार को उसके परिजनों से मिले. इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और इंसाफ दिलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद करते हुए कहा कि हम हर कदम पर परिवार के साथ खड़े हैं और नाबालिग के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस वारदात को बड़ी बेरहमी से अंजाम दिया गया है. लड़के पहले लड़कियों को इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं और जब वह नहीं मानतीं तो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता करने से बच्ची वापस नहीं आ सकती, लेकिन परिवार के दुख को कुछ कम तो किया ही जा सकता है.

वहीं, नाबालिग लड़की के परिवार की सहायता के लिए दिल्ली सरकार भी आगे आई है. दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर घोषणा की है कि नाबालिग को परिवार को दिल्ली सरकार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा. इतना ही नहीं, मृतक लड़की के परिवार को इंसाफ मिल सके, इसके लिए सरकार वकील की भी व्यवस्था करेगी ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

यह भी पढ़ें-Brutal Murder in Delhi: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग को 16 बार चाकू मारने के निशान, पत्थर से सिर कुचला

गौरतलब है कि शाहबाद डेयरी इलाके में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की की कई बार चाकू घोंपकर और उस पर पत्थर से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया है और रोहिणी कोर्ट द्वारा पुलिस को आरोपी की दो दिन की रिमांड भी मिल गई है, जिससे मामले में आगे नए और बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Murder Case: नाबालिग लड़की के परिवार को दस लाख रुपये की मदद देगी दिल्ली सरकार, सीएम ने की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.