ETV Bharat / state

सांसद साहब की वादाखिलाफी से परेशान जनता, एक बार भी गोद लिये गांव का नहीं किया दौरा

झंगोला गांव में ऐलान के बाद भी सांसद हंस राज हंस के नहीं पहुंचने से गांववासी परेशान हैं. हंसराज हंस ने गोद लेने के बाद एक बार भी गांव का दौरा नहीं किया. यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

सांसद हंस राज हंस
सांसद हंस राज हंस
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में यमुना की सफाई कर, सेवा सप्ताह मना रही है. इसके तहत दिल्ली के अलग-अलग यमुना घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नरेला विधानसभा स्थित झंगोला गांव में यमुना किनारे सांसद हंसराज हंस के पहुंचने का कार्यक्रम तय किया गया. लोगों ने उम्मीद लगाई कि कई सालों बाद सांसद साहब गांव आएंगे, तो कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. सुबह से ही लोगों का यमुना किनारे पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे, लेकिन सांसद हंसराज हंस नहीं पहुंचे.

इस दौरान लोगों ने सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक इंतजार किया और फिर मालूम पड़ा कि मात्र सेल्फी लेने के लिए सांसद साहब चंद मिनटों के लिए एक घाट पर आए और वहां से चल दिए. यमुना किनारे बसे हुये झंगोला गांव को सांसद हंसराज हंस ने गोद लिया था, लेकिन यहां की समस्याओं को दूर करना तो छोड़िए, सांसद साहब ने एक बार आना तक जरूरी नहीं समझा. इससे यहां की जनता मायूस है.

सांसद हंस राज हंस नहीं पहुंचे झंगोला गांव

वहीं, दूसरी तरफ यमुना सफाई के नाम पर भाजपा कार्यकर्ता खानापूर्ति करते हुए दिखाई दिए. यमुना के किनारे झाड़ू लगाने के बाद गंदगी को वही, एकत्रित करके छोड़ गए, जिससे यह गंदगी वापस यमुना में चली जाए. भाजपा कार्यकर्ताओं के पास सफाई के दौरान ना तो कोई गाड़ी थी और ना ही एमसीडी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी. वहीं, वादा करने के बाद भी सांसद साहब के न पहुंचने पर झंगोला गांव के लोग नाराज हैं. उनका कहना है कि सालों से यहां की विभिन्न समस्याओं को झेल रहे हैं, लेकिन सांसद साहब आते ही नहीं हैं.

यमुना सफाई
यमुना सफाई
जलभराव
जलभराव

ये भी पढ़ें-गलत चुनावी हलफनामा दाखिल करने के मामले में सांसद हंसराज हंस बरी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में यमुना की सफाई कर, सेवा सप्ताह मना रही है. इसके तहत दिल्ली के अलग-अलग यमुना घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नरेला विधानसभा स्थित झंगोला गांव में यमुना किनारे सांसद हंसराज हंस के पहुंचने का कार्यक्रम तय किया गया. लोगों ने उम्मीद लगाई कि कई सालों बाद सांसद साहब गांव आएंगे, तो कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. सुबह से ही लोगों का यमुना किनारे पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे, लेकिन सांसद हंसराज हंस नहीं पहुंचे.

इस दौरान लोगों ने सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक इंतजार किया और फिर मालूम पड़ा कि मात्र सेल्फी लेने के लिए सांसद साहब चंद मिनटों के लिए एक घाट पर आए और वहां से चल दिए. यमुना किनारे बसे हुये झंगोला गांव को सांसद हंसराज हंस ने गोद लिया था, लेकिन यहां की समस्याओं को दूर करना तो छोड़िए, सांसद साहब ने एक बार आना तक जरूरी नहीं समझा. इससे यहां की जनता मायूस है.

सांसद हंस राज हंस नहीं पहुंचे झंगोला गांव

वहीं, दूसरी तरफ यमुना सफाई के नाम पर भाजपा कार्यकर्ता खानापूर्ति करते हुए दिखाई दिए. यमुना के किनारे झाड़ू लगाने के बाद गंदगी को वही, एकत्रित करके छोड़ गए, जिससे यह गंदगी वापस यमुना में चली जाए. भाजपा कार्यकर्ताओं के पास सफाई के दौरान ना तो कोई गाड़ी थी और ना ही एमसीडी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी. वहीं, वादा करने के बाद भी सांसद साहब के न पहुंचने पर झंगोला गांव के लोग नाराज हैं. उनका कहना है कि सालों से यहां की विभिन्न समस्याओं को झेल रहे हैं, लेकिन सांसद साहब आते ही नहीं हैं.

यमुना सफाई
यमुना सफाई
जलभराव
जलभराव

ये भी पढ़ें-गलत चुनावी हलफनामा दाखिल करने के मामले में सांसद हंसराज हंस बरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.