नई दिल्ली: रोहिणी स्थित जापानी पार्क में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली थी लेकिन वे तय समय से काफी देरी से पहुंचे. आते ही उन्होंने उपस्थित जनसमूह से देरी के लिए माफी मांगी और अपना संबोधन शुरू किया.
चार घंटे की देरी से पहुंचे अमित शाह
जानकारी के मुताबिक रैली में अमित शाह के आने का समय दोपहर साढ़े तीन बजे था लेकिन वे यहां तकरीबन 4 घंटे की देरी से पहुंचे. इसका कारण बताया जा रहा है कि रैली के लिए जो समय किया गया था, उस हिसाब से आधे से भी ज्यादा कुर्सियां खाली थीं.
इंतजार लंबा हुआ था लोग चले गए
रही-सही कसर अमित शाह की देरी ने पूरी कर दी. शुरुआत में रैली स्थल पर उपस्थित जनसमूह में काफी उत्साह था. समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. लेकिन जैसे ही अमित शाह के आने का समय बीतता गया, लोग अपने-अपने घरों का रुख करने लगे.
हर्षवर्धन-हंसराज के लिए मांगे वोट
आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यहां पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी हंसराज हंस और चांदनी चौक से प्रत्याशी डॉ. हर्षवर्धन के लिए वोट की अपील करने आए थे. अमित शाह ने यहां कहा कि अगर बीजेपी इस बार भी सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटा दी जाएगी.