नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के अलीपुर में टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान शमीम के रूप में हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक का टायर पंचर हो गया था.
पंचर सही करने के बाद हवा भरते समय तेज दबाव के साथ मौके पर रखा लोहे का एक टुकड़ा शमीम की आंख व सिर में जा लगी, जिससे उन्हें गहरी चोटें लगी. मृतक के आंख व सिर से काफी ज्यादा खून निकला, जिसकी वजह से शमीम की मौत हो गई. बिहार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
20 दिन पहले बिहार से आया था दिल्ली
शमीम मूल बिहार के वैशाली जिले के जगदीशपुर गांव के रहने वाला था. करीब 20 दिन पहले ही दिल्ली आया था और अलीपुर इलाके में एक मोटर गैराज में बतौर मिस्त्री काम कर रहा था. दोपहर के वक्त एक ट्रक लेकर के चालक शमीम की गैराज में आया, जिसमें पंचर लगाना था. शमीम ने पंचर सही किया. उसके बाद टायर में हवा भर रहा था, इसी दौरान हवा का दबाव ज्यादा हुआ और टायर फट गया.
टायर फटने के बाद साथ में रखा हुआ है रोड शमीम की आंख और सर में लगा. जिससे वह लहूलुहान हो गया. शमीम को आनन-फानन में बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी की मौत हो चुकी थी. घटना से बिल्कुल साफ है कि छोटी सी लापरवाही किसी की जान तक ले सकती है.