ETV Bharat / state

अलीपुरः हवा भरते समय टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत

अलीपुर इलाके में हवा भरने के दौरान ट्रक का टायर फटने से मिस्त्री की मौत हो गई. वारदात के समय टायर के पंचर लगाने के बाद, उसमें हवा भरा जा रहा था.

mistry died due to tyre burst in alipur
अलीपुर मिस्त्री मौत
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 4:10 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के अलीपुर में टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान शमीम के रूप में हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक का टायर पंचर हो गया था.

टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत

पंचर सही करने के बाद हवा भरते समय तेज दबाव के साथ मौके पर रखा लोहे का एक टुकड़ा शमीम की आंख व सिर में जा लगी, जिससे उन्हें गहरी चोटें लगी. मृतक के आंख व सिर से काफी ज्यादा खून निकला, जिसकी वजह से शमीम की मौत हो गई. बिहार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

20 दिन पहले बिहार से आया था दिल्ली

शमीम मूल बिहार के वैशाली जिले के जगदीशपुर गांव के रहने वाला था. करीब 20 दिन पहले ही दिल्ली आया था और अलीपुर इलाके में एक मोटर गैराज में बतौर मिस्त्री काम कर रहा था. दोपहर के वक्त एक ट्रक लेकर के चालक शमीम की गैराज में आया, जिसमें पंचर लगाना था. शमीम ने पंचर सही किया. उसके बाद टायर में हवा भर रहा था, इसी दौरान हवा का दबाव ज्यादा हुआ और टायर फट गया.

टायर फटने के बाद साथ में रखा हुआ है रोड शमीम की आंख और सर में लगा. जिससे वह लहूलुहान हो गया. शमीम को आनन-फानन में बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी की मौत हो चुकी थी. घटना से बिल्कुल साफ है कि छोटी सी लापरवाही किसी की जान तक ले सकती है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के अलीपुर में टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान शमीम के रूप में हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक का टायर पंचर हो गया था.

टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत

पंचर सही करने के बाद हवा भरते समय तेज दबाव के साथ मौके पर रखा लोहे का एक टुकड़ा शमीम की आंख व सिर में जा लगी, जिससे उन्हें गहरी चोटें लगी. मृतक के आंख व सिर से काफी ज्यादा खून निकला, जिसकी वजह से शमीम की मौत हो गई. बिहार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

20 दिन पहले बिहार से आया था दिल्ली

शमीम मूल बिहार के वैशाली जिले के जगदीशपुर गांव के रहने वाला था. करीब 20 दिन पहले ही दिल्ली आया था और अलीपुर इलाके में एक मोटर गैराज में बतौर मिस्त्री काम कर रहा था. दोपहर के वक्त एक ट्रक लेकर के चालक शमीम की गैराज में आया, जिसमें पंचर लगाना था. शमीम ने पंचर सही किया. उसके बाद टायर में हवा भर रहा था, इसी दौरान हवा का दबाव ज्यादा हुआ और टायर फट गया.

टायर फटने के बाद साथ में रखा हुआ है रोड शमीम की आंख और सर में लगा. जिससे वह लहूलुहान हो गया. शमीम को आनन-फानन में बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी की मौत हो चुकी थी. घटना से बिल्कुल साफ है कि छोटी सी लापरवाही किसी की जान तक ले सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.