नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के जीटी के डिपो के पास बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया. बदमाशों ने युवक पर कई राउंड की फायरिंग की और मौके से फरार हो गये. युवक को गंभीर हालत में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
दिल्ली के बकौली गांव का रहने वाला गुलदीप उज्जैन अपनी कार से मुकरबा चौक से आजादपुर की तरफ जा रहा था. जैसे ही युवक मुकरबा चौक से थौड़ा आगे जीटी के डिपो के सामने पहुंचा बदमाशों ने उसपर फायर झोंकी दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, चश्मदीदों का कहना है कि एक स्कूटी सवार ने अचानक उसकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी. गुलदीप ने बचकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक हमलावर गोलियां मारकर अपनी स्कूटी से मौके से फरार हो गये. चश्मदीदों को एक ही हमलावर दिखाई दिया लेकिन हमलावरों की संख्या कितनी थी. वे अलग-अलग व्हीकल्स पर भी थे या नहीं, अभी तक साफ नहीं हो पाया है. घायल गुलदीप उज्जैन को तुरंत जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया. गुलदीप उज्जैन को 4 गोलियां लगी हैं जो कंधों में और पांव में लगी है. कुलदीप उज्जैन को घायल अवस्था में निजी अस्पताल के लिए परिजन रेफर करवा कर ले गए हैं.
ये भी पढ़ें: कपूर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
वहीं, इस फायरिंग में किसी भी तरह की लूटपाट आदि नहीं हुई है. आशंका जताई जा रही है कि फायरिंग आपसी रंजिश के या गुटबाजी के चलते हो सकती है. फिलहाल महिंद्रा पार्क थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.