नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रयास में रहती है. इसके बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. दिल्ली में हत्या, लूट जैसी घटनाओं से लोगों में दहशत है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली के अमन विहार इलाके में हथियारों के बल पर बदमाशों ने एक डॉक्टर के परिवार को बंधक बनाकर करीब 5 लाख रुपये लूट लिए है. बदमाशों ने नकदी और आभूषणों की लूट की वारदात को अंजाम दिया और बेखौफ अंदाज में फरार हो गए. वारदात के समय घर में सिर्फ डॉक्टर की पत्नी और बेटी थी. इसी बीच 4 बदमाश घर में दाखिल हुए और लूट की वारदात को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर अजहर सुल्तानपुरी में एक अस्पताल चलाते हैं. वह सोमवार शाम को घर से बाहर गए थे. घर में उनकी बेटी और पत्नी गजाला थी. इस दौरान चार बदमाश घर में घुसे, दो बदमाश सीढ़ियों पर खड़े हो गए व दो बदमाश पिस्टल लेकर पहली मंजिल स्थित घर में घुस गए. बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गजाला के हाथ पैर व मुंह बांध दिया और पांच लाख रुपये से ज्यादा नकदी व सोने-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : BJP Targeted on Kejriwal: CBI की कैद में दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया, बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने 4 बदमाशों को भागते हुए देखा था. इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. जिस वक्त बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे थे, वह वक्त देर रात का नहीं बल्कि ऐसा समय था जब आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर घुमते हैं, क्षेत्र में लोगों की चहल पहल रहती है.
ये भी पढ़ें : Sodomize with minor: जहांगीरपुरी में लड़के के साथ कुकर्म, मारपीट कर किया अधमरा