ETV Bharat / state

Delhi Crime: नरेला इलाके में घर के बाहर बदमाश ने चलाई गोली, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - घर के बाहर गोली चलाने का मामला

द‍िल्‍ली के नरेला इलाके में बदमाशों ने खुलेआम हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद यहां रहने वाले लोगों ने सुरक्षा पर सवाल खड़े किये हैं.

नरेला इलाके में घर के बाहर बदमाश ने चलाई गोली
नरेला इलाके में घर के बाहर बदमाश ने चलाई गोलीt
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 2:05 PM IST

नरेला इलाके में घर के बाहर बदमाश ने चलाई गोली

नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुंलद है. आए दिन उनके द्वारा किसी न किसी वारदात को अंजाम दिया जाता है. ताजा मामला राजधानी के नरेला थाना इलाके के सनोट गांव से सामने आया है, जहां 3 अप्रैल की रात पुलिस को गोली चलने की एक कॉल प्राप्त हुई. पुलिस को बताया कि घर पर गोली चलाकर बदमाश मौके से फरार हो गया है. नरेला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

नरेला इलाके में एक घर के बाहर अपराधियों के द्वारा खुलेआम हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम देना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करता है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गांव के रहने वाले प्रवीण नाम के व्यक्ति के घर पर बदमाश ने गोली चलाई है. सीसीटीवी में देख सकते है कि बदमाश कितने बेखौफ तरीके से घर के बाहर खड़े होकर घर के मुख्य गेट पर गोली चलाता है और उसके बाद मौका ए वारदात से फरार हो जाता है.

ये भी पढ़ें: पटपड़गंजः नहर में मिला युवक का शव, गला रेतकर हत्या की आशंका

वीडियो को देखकर बदमाशों का मकसद साफ पता चलता है कि वह पूरे इलाके में अपनी दहशत बनाना चाहता है. खासतौर पर इस घर के मालिक के दिल में अपना खौफ दिखाने के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद यहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. नरेला में लूट, डकैती, हत्या, मारपीट और गोली चलाना आम बात हो चुकी है. बहरहाल, क्राइम टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस बाबत पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घर के लोगों से पुलिस लगातार बातचीत कर रही है, जिससे कि आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें: Facebook Love: प्रेमी से मिलने बिहार से भागकर दिल्ली पहुंची नाबालिग लड़की, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

नरेला इलाके में घर के बाहर बदमाश ने चलाई गोली

नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुंलद है. आए दिन उनके द्वारा किसी न किसी वारदात को अंजाम दिया जाता है. ताजा मामला राजधानी के नरेला थाना इलाके के सनोट गांव से सामने आया है, जहां 3 अप्रैल की रात पुलिस को गोली चलने की एक कॉल प्राप्त हुई. पुलिस को बताया कि घर पर गोली चलाकर बदमाश मौके से फरार हो गया है. नरेला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

नरेला इलाके में एक घर के बाहर अपराधियों के द्वारा खुलेआम हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम देना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करता है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गांव के रहने वाले प्रवीण नाम के व्यक्ति के घर पर बदमाश ने गोली चलाई है. सीसीटीवी में देख सकते है कि बदमाश कितने बेखौफ तरीके से घर के बाहर खड़े होकर घर के मुख्य गेट पर गोली चलाता है और उसके बाद मौका ए वारदात से फरार हो जाता है.

ये भी पढ़ें: पटपड़गंजः नहर में मिला युवक का शव, गला रेतकर हत्या की आशंका

वीडियो को देखकर बदमाशों का मकसद साफ पता चलता है कि वह पूरे इलाके में अपनी दहशत बनाना चाहता है. खासतौर पर इस घर के मालिक के दिल में अपना खौफ दिखाने के मकसद से इस वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद यहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. नरेला में लूट, डकैती, हत्या, मारपीट और गोली चलाना आम बात हो चुकी है. बहरहाल, क्राइम टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस बाबत पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घर के लोगों से पुलिस लगातार बातचीत कर रही है, जिससे कि आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें: Facebook Love: प्रेमी से मिलने बिहार से भागकर दिल्ली पहुंची नाबालिग लड़की, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.