ETV Bharat / state

यौन उत्पीड़न मामले पर मुख्य सचिव की भूमिका पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जताई नाराजगी - स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

Sexual Harassment Case: दिल्ली के सरकारी अस्पताल में महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं सुनिश्चित कराने पर मुख्य सचिव पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2023, 10:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक सरकारी अस्पताल में यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा की गई कार्रवाई और नोट के 24 घंटे बाद भी एटीआर (एक्शन टेकेन रिपोर्ट) जमा नहीं करने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बुराड़ी स्थित सरकारी अस्पताल से जो रिपोर्ट मिली वह बहुत चौंकाने वाली थी. इसके लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी उच्च संवेदनशीलता के मामले में भी जहां महिला श्रमिकों ने प्रबंधक के खिलाफ यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए गए हैं. मुख्य सचिव ने भेजे गए तत्काल नोट का जवाब नहीं दिया. ऐसे में कोई कल्पना कर सकता है कि चुनी हुई सरकार कैसे काम करती है और जब मुख्य सचिव तत्काल कार्रवाई नहीं करते हैं तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी."

  • Delhi Chief Secretary submits ATR after receiving instructions from Health Minister Saurabh Bhardwaj to ensure that police have taken the strictest action in the matter regarding the incidence of alleged sexual harassment in Burari Hospital.

    Chief Secretary gives point-wise… pic.twitter.com/zCpMPxylPH

    — ANI (@ANI) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि यह हालात तब है जब इस विशेष घटना पर भाजपा की दिल्ली इकाई ने इतना हंगामा मचाया. क्या भाजपा अब मुख्य सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी? मंत्री भारद्वाज ने कहा कि यह बताना महत्वपूर्ण हो जाता है कि रविवार को मुख्य सचिव नरेश कुमार के आवास पर अत्यावश्यक नोट के साथ डाक-राइडर (संदेशवाहक) भेजा गया था. हालांकि, नरेश कुमार के आवास पर कर्मचारियों ने यह कहते हुए नोट स्वीकार नहीं किया कि उन्हें कोई भी नोट स्वीकार नहीं करने का निर्देश है. उसके बाद नोट को ई-मेल के माध्यम से मुख्य सचिव को भेजा गया और आज सुबह मुख्य सचिव नरेश कुमार के आवास पर भी नोट को भौतिक रूप से पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ेंः IGI एयरपोर्ट से CISF की कस्टडी से फरार हुआ रेप का आरोपी, सुरक्षा घेरा तोड़ने में रहा कामयाब

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएनसीटीडी अधिनियम में हालिया संशोधन के बाद अधिकारियों पर निर्वाचित दिल्ली सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. अधिकारी सिर्फ उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हैं. जब भी कोई अप्रिय घटना होती है तो चुनी हुई सरकार से सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि अधिकारी पर सारा नियंत्रण उपराज्यपाल का होता है.

यह भी पढ़ेंः नोएडा: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी ने मांगी माफी

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक सरकारी अस्पताल में यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा की गई कार्रवाई और नोट के 24 घंटे बाद भी एटीआर (एक्शन टेकेन रिपोर्ट) जमा नहीं करने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि बुराड़ी स्थित सरकारी अस्पताल से जो रिपोर्ट मिली वह बहुत चौंकाने वाली थी. इसके लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी उच्च संवेदनशीलता के मामले में भी जहां महिला श्रमिकों ने प्रबंधक के खिलाफ यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए गए हैं. मुख्य सचिव ने भेजे गए तत्काल नोट का जवाब नहीं दिया. ऐसे में कोई कल्पना कर सकता है कि चुनी हुई सरकार कैसे काम करती है और जब मुख्य सचिव तत्काल कार्रवाई नहीं करते हैं तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी."

  • Delhi Chief Secretary submits ATR after receiving instructions from Health Minister Saurabh Bhardwaj to ensure that police have taken the strictest action in the matter regarding the incidence of alleged sexual harassment in Burari Hospital.

    Chief Secretary gives point-wise… pic.twitter.com/zCpMPxylPH

    — ANI (@ANI) December 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि यह हालात तब है जब इस विशेष घटना पर भाजपा की दिल्ली इकाई ने इतना हंगामा मचाया. क्या भाजपा अब मुख्य सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी? मंत्री भारद्वाज ने कहा कि यह बताना महत्वपूर्ण हो जाता है कि रविवार को मुख्य सचिव नरेश कुमार के आवास पर अत्यावश्यक नोट के साथ डाक-राइडर (संदेशवाहक) भेजा गया था. हालांकि, नरेश कुमार के आवास पर कर्मचारियों ने यह कहते हुए नोट स्वीकार नहीं किया कि उन्हें कोई भी नोट स्वीकार नहीं करने का निर्देश है. उसके बाद नोट को ई-मेल के माध्यम से मुख्य सचिव को भेजा गया और आज सुबह मुख्य सचिव नरेश कुमार के आवास पर भी नोट को भौतिक रूप से पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ेंः IGI एयरपोर्ट से CISF की कस्टडी से फरार हुआ रेप का आरोपी, सुरक्षा घेरा तोड़ने में रहा कामयाब

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएनसीटीडी अधिनियम में हालिया संशोधन के बाद अधिकारियों पर निर्वाचित दिल्ली सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. अधिकारी सिर्फ उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हैं. जब भी कोई अप्रिय घटना होती है तो चुनी हुई सरकार से सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि अधिकारी पर सारा नियंत्रण उपराज्यपाल का होता है.

यह भी पढ़ेंः नोएडा: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी ने मांगी माफी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.