नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अपने हक के बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. आज लगातार हड़ताल का आठवां दिन है और आज मकर संक्रांति का त्योहार भी है, लेकिन अभी तक न तो प्रशासन और न ही सरकार के द्वारा निगम कर्मचारियों की समस्याओं का एक बार भी संज्ञान नहीं लिया गया है.
दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी वैक्सीनेशन मुहिम में भाग नहीं लेंगे
प्रशासन और सरकार के निगम कर्मचारियों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए अब दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी कल एक विराट मार्च दिल्ली सचिवालय की तरफ अपने बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर निकालने वाले हैं. साथ ही साथ कर्मचारियों ने इस बात का भी एलान कर दिया है कि 16 तारीख से शुरू होने वाली वैक्सीनेशन की मुहिम में भी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी भाग नहीं लेंगे.
कुल मिलाकर देखा जाए तो बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों की हड़ताल का आज लगातार 8वां दिन है. लेकिन अभी तक निगम प्रशासन और सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान कर्मचारियों का नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी सांसद हंसराज हंस को समन जारी, चुनावी हलफनामे में भ्रमपूर्ण जानकारी देने का मामले
इसी बीच कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन के फर्स्ट फेस का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. साथ ही वेतन की मांग को लेकर निगम कर्मचारी कल दिल्ली सचिवालय तक मार्च भी करेंगे.