ETV Bharat / state

शालीमार बाग की क्वीन कौन? बीजेपी की साख दांव पर - delhi byelection

उत्तरी दिल्ली नगर निगम का शालीमार बाग वार्ड62(N) पर 2017 एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी थी, लेकिन बीजेपी पार्षद रेणु जाजू के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. इस बार इस सीट पर बीजेपी की साख दांव पर है.

शालीमार बाग उपचुनाव
shalimar bagh 62 n ward
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा के शालीमार बाग वार्ड 62(N) में एमसीडी चुनाव को लेकर तमाम दलों ने खूब जोर आजमाइश की है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शालीमार बाग वार्ड62(N) पर भी BJP की साख दांव पर लगी है. ये सीट महिला आरक्षित है .उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड-62 (N) शालीमार बाग से AAP की प्रत्याशी सुनीता मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी ममता और बीजेपी प्रत्याशी सुरभि जाजू के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.

इस सीट पर बीजेपी की साख दांव पर

क्यों खाली हुई थी सीट

2017 में MCD चुनावों के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड-62 (N) शालीमार बाग की सीट पर भगवा लहराया था. इस सीट पर बीजेपी की महिला उम्मीदवार रेणु राज ने जीत हासिल की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही रेणु जाजू का निधन हो गया था, जिससे ये सीट खाली है.

एक नजर में

  • 2017 एमसीडी चुनाव में बीजेपी दर्ज की थी जीत
  • बीजेपी की रेणु राज ने हासिल की थी जीत
  • बीजेपी पार्षद रेणु राज के निधन के बाद खाली हुई सीट
  • इस बार आप ने सुनीता मिश्रा को मैदान में उतारा है
  • कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं ममता
  • बीजेपी ने सुरभि जाजू को दिया है टिकट
  • आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

मतदाता

शालीमार बाग की सीट पर कुल वोटरों की संख्या 44,938 है, जिसमें पुरुष वोटर्स 24,868 हैं. वहीं महिला वोटर्स 20,067 हैं.

पढ़ें-कल्याणपुरी में किसका होगा कल्याण, इन दो पार्टियों में कांटे की टक्कर !

मुगलकालीन विरासत समेटे इस क्षेत्र को 1993 में पहली बार विधानसभा क्षेत्र बनाया गया, जिसके बाद से लगातार यहां बीजेपी का दबदबा रहा है, लेकिन 2015 विधानसभा चुनाव के बाद यहां आम आदमी पार्टी ने लगातार दो बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. आप की बंदना कुमारी यहां लगातार दो बार से जीतती आ रही हैं, लेकिन कैडर वोटर्स की बात करें तो यहां अब भी लोग बीजेपी पर भरोसा जताते हैं जो कि 2017 के एमसीडी के चुनाव में देखने को मिला था. जब रेणु राज ने यहां से जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार भी लड़ाई बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल सकती है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार

पढें- त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप या बीजेपी छोड़ेगी छाप, जानिए समीकरण

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा के शालीमार बाग वार्ड 62(N) में एमसीडी चुनाव को लेकर तमाम दलों ने खूब जोर आजमाइश की है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शालीमार बाग वार्ड62(N) पर भी BJP की साख दांव पर लगी है. ये सीट महिला आरक्षित है .उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड-62 (N) शालीमार बाग से AAP की प्रत्याशी सुनीता मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी ममता और बीजेपी प्रत्याशी सुरभि जाजू के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.

इस सीट पर बीजेपी की साख दांव पर

क्यों खाली हुई थी सीट

2017 में MCD चुनावों के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड-62 (N) शालीमार बाग की सीट पर भगवा लहराया था. इस सीट पर बीजेपी की महिला उम्मीदवार रेणु राज ने जीत हासिल की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही रेणु जाजू का निधन हो गया था, जिससे ये सीट खाली है.

एक नजर में

  • 2017 एमसीडी चुनाव में बीजेपी दर्ज की थी जीत
  • बीजेपी की रेणु राज ने हासिल की थी जीत
  • बीजेपी पार्षद रेणु राज के निधन के बाद खाली हुई सीट
  • इस बार आप ने सुनीता मिश्रा को मैदान में उतारा है
  • कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं ममता
  • बीजेपी ने सुरभि जाजू को दिया है टिकट
  • आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

मतदाता

शालीमार बाग की सीट पर कुल वोटरों की संख्या 44,938 है, जिसमें पुरुष वोटर्स 24,868 हैं. वहीं महिला वोटर्स 20,067 हैं.

पढ़ें-कल्याणपुरी में किसका होगा कल्याण, इन दो पार्टियों में कांटे की टक्कर !

मुगलकालीन विरासत समेटे इस क्षेत्र को 1993 में पहली बार विधानसभा क्षेत्र बनाया गया, जिसके बाद से लगातार यहां बीजेपी का दबदबा रहा है, लेकिन 2015 विधानसभा चुनाव के बाद यहां आम आदमी पार्टी ने लगातार दो बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. आप की बंदना कुमारी यहां लगातार दो बार से जीतती आ रही हैं, लेकिन कैडर वोटर्स की बात करें तो यहां अब भी लोग बीजेपी पर भरोसा जताते हैं जो कि 2017 के एमसीडी के चुनाव में देखने को मिला था. जब रेणु राज ने यहां से जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार भी लड़ाई बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल सकती है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार

पढें- त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप या बीजेपी छोड़ेगी छाप, जानिए समीकरण

Last Updated : Feb 27, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.