नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की बुराड़ी इलाके के प्रधान एनक्लेव यमुना पुश्ते के किनारे बसी अवैध कॉलोनियों पर निगम का बुलडोजर चला. इस दौरान कई मकानों, दुकानों व प्लॉटों की वाल बाउंड्री को ध्वस्त किया गया. यमुना पुश्ते के किनारे अवैध रूप से भूमाफियाओं द्वारा कॉलोनियों को बसाया जा रहा है. साथ ही फ्लड विभाग की सरकारी सेफ्टी वॉल बाउंड्री को तोड़कर इसका मुख्य रास्ता यमुना पुश्ते पर निकाला जा रहा है. जिससे लगातार सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है. साथ ही यहां हादसों का खतरा भी लगातार बना रहता है.
जानकारी के मुताबिक, यमुना पुश्ते किनारे बसी घनी आबादी के चलते यमुना खादर में भारी मात्रा में कूड़ा डाला जाता है. जिसके चलते यमुना नदी प्रदूषित होती है. उसी को देखते हुए एनजीटी के दिशा निर्देश पर डेमोलेशन का काम शुरू किया गया है.
यमुना खादर पर लगातार बसाई जा रही नई कॉलोनी पर अब एनजीटी और निगम दोनों ही सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है. इसी के चलते दिल्ली में कुल 76 कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है जो नई बसाई जा रही है. इनके चलते यमुना नदी में भी प्रदूषण और गंदगी फैल रही है. जिन क्षेत्र की कॉलोनियों को चिन्हित किया गया अब उनमें डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
- ये भी पढ़ें: एमसीडी बजट : दिल्ली नगर निगम का विशेष बजट पेश, विकास और बेहतर सुविधाओं पर जोर, जानें सबकुछ
वहीं, इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन जगहों पर डिमोलिशन हुआ, वहां अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोबारा अब काम ना किया जाए. जहां कानून को ताख पर रखकर गैर कानूनी तरीके से कॉलोनी बसाई जा रही है.