नई दिल्ली: तिमारपुर स्थित बालक राम अस्पताल में उत्तरी दिल्ली के महापौर ने दौरा किया. बालक राम अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन लगने का निरीक्षण किया. दिल्ली में कोरोना वैक्सीन को लेकर कब अलग-अलग अस्पतालों में इंतजाम के साथ पूरे तरीके से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया गया.
कई अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही हैं, जिनमें से उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर का बालक राम अस्पताल भी है. आज बालक राम अस्पताल में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने दौरा किया, जिसमें यह निरीक्षण किया गया कि वैक्सीनेशन के सभी इंतजाम पूरे हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:-स्वास्थ्यकर्मियों को 13 फरवरी से दी जाएगी कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज
सुरक्षा नियमों का भी किया निरीक्षण
साथ ही साथ वैक्सिनेशन कितने लोगों को हो रहा है और उसमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है या नहीं. इन तमाम चीजों का निरीक्षण उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश द्वारा किया गया. जहां उन्होंने पाया कि सभी नियमों का पालन करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है, जिससे जल्द से जल्द से मुक्ति मिल सके. मेयर साहब का साबका कहना है कि वैक्सीनेशन के जरिए ही भारत पूरी तरीके से कोरोना जैसी महामारी से मुक्त हो पाएगा और उन्हें लगता है कि यह जल्द इस समय आ गया है. जब भारत में कोरोना को पूरी तरीके से अलविदा कहा जाए.