नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने मंगलवार को सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदू राव का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर है, इसके बाद भी दिल्ली सरकार नींद में सोई हुई है. उन्होंने बताया कि हिंदूराव अस्पताल में वर्तमान समय में 20 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित हैं. जरूरत पड़ने पर हिंदूराव अस्पताल को दोबारा कोविड अस्पताल बनाया जा सकता है.
केंद्र के निर्देशों का होगा पालन
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसके चलते राजधानी दिल्ली में कोरोना की समस्या ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है. औचक निरीक्षण के दौरान मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है, लेकिन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही दिल्ली की सरकार अभी भी नींद में सोई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एक बार फिर दिल्ली की बागडोर अपने हाथ में ली गई है. जिससे हमें उम्मीद है कि राजधानी दिल्ली में जल्दी हालात सुधरेंगे. केंद्र द्वारा जो भी जिम्मेदारी निगम को दी जाएगी, उसे निभाने के लिए निगम पूरी तरीके से तैयार है.
दिल्ली में भयावह हो रहा कोरोना
राजधानी में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बैठक लिए जाने के बाद दिल्ली सरकार और नगर निगम एक्शन में नजर आ रही है. आज नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने निगम के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े अस्पताल हिंदूराव का औचक निरीक्षण किया और सभी इंतजाम देखे.