नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में साइकिल असेंबल करने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. तीन मंजिला फैक्ट्री की ऊपर की दो मंजिलों में आग लगी है. दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगाई गई है. किसी के अंदर फंसे होने की संभावना नहीं है. फिलहाल आग बुझाने के काम में अगिनशमन विभाग जुटा है .
बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की घटनाएं पिछले कई बार हो चुकी है. कभी फैक्ट्री तो कभी गोदाम में आग लगने की घटनाओं से बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप मचा रहता है. ताजा मामला शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे का है, जब साइकिल असेंबल करने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लगी और देखते ही देखते फैक्ट्री की दो मंजिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें :Watch Video : चकरोड के विवाद में महिला ने खुद को लगाई आग, वीडियो वायरल
आग इतनी भीषण थी कि तीन मंजिला बिल्डिंग के ऊपर के दो मंजिल में भीषण आग लग गई, जिसका गुबार और धुआं दूर से देखा जा सकता है. आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग की स्थिति को देखते हुए 22 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई, जो घंटों की मशक्कत कर आग को काबू करने में जुटी रही.
आग लगने कारण और नुकसान का आंकलन जारी
आग लगने के क्या कारण है और नुकसान कितने का हुआ ये जांच के बाद पता चल पाएगा, लेकिन इस हादसे में गनीमत रही की फैक्ट्री के अंदर मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए. जिसकी वजह से अंदर किसी भी व्यक्ति के फंसे होने की कोई आशंका नहीं है.
ये भी पढ़ें :Ghaziabad: रिहायशी इलाके के बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, कई गाड़ियां आईं चपेट में