नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में सोमवार देर शाम भीषण आग (Massive fire broke out in Rohini Delhi) लग गई. आग रेस्टोरेंट के किचन में लगी थी, जिसकी वजह से धुएं का गुबार काफी ऊपर तक उठ रहा था. कुछ ही मिनटों में रेस्टोरेंट के एक बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आखिरकार काबू पाया लिया है, कूलिंग का काम जारी है.
वहीं आग से रेस्टोरेंट में रखे लाखों रुपये के सामान और मशीनें जलकर राख हो गए. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. कूलिंग के बाद ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नुकसान कितने का हुआ है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के गांधी नगर में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक
वहीं देर रात रोहिणी इलाके के ही सेक्टर-13 के एक खाली प्लॉट में भी भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें कि पटाखों की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि फ्लैट में आग कैसे लगी.
गौरतलब है कि सोमवार को दिवाली पर लगातार आतिशबाजी हो रही थी. संभव है कि आतिशबाजी की एक चिंगारी से ऐसी आग की घटना हुई है. पुलिस इन दोनों ही घटनाओं के कारणों की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप