ETV Bharat / state

दिल्ली के बादली में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

दिल्ली के बादली में मंगलवार सुबह कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : May 16, 2023, 4:12 PM IST

घटना की जानकारी देते फायर ऑफिसर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ गोदाम और फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के बादली इलाके का है, जहां मंगलवार सुबह कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम के अंदर रखा हुआ सारा समान आग की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कई घंटे मेहनत करनी पड़ी. आग लगने के कारण आसपास के क्षेत्र में भी आग पहुंचने का खतरा था, क्योंकि तेज हवा चल रही थी. गनीमत रही कि आग लगते ही वहां काम करने वाले जो लोग ठहरे हुए थे वह सब बाहर आ गए, वरना इस आग में किसी की जान भी जा सकती थी. फिलहाल समय रहते आग को कंट्रोल कर लिया गया है और कूलिंग का काम भी अब पूरा हो चुका है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. फायर ऑफिसर ने बताया कि आग को पूरी तरफ स बुझा लिया गया है और अभी कूलिंग का काम चालु है. इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Cheating of 45 Lakhs: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ओएसडी बनकर नेताओं और अफसरों को ठगा, जानें पूरा मामला

बता दें, सोमवार देर रात सुभाष नगर इलाके के एक मकान में अचानक आग लगने घटना सामने आई थी. इसमें मकान के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले परिवार की जान आफत में आ गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाया. साथ ही ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा गया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Weather Update: तेज हवाओं के साथ आज हो सकती है बारिश, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

घटना की जानकारी देते फायर ऑफिसर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ गोदाम और फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के बादली इलाके का है, जहां मंगलवार सुबह कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम के अंदर रखा हुआ सारा समान आग की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कई घंटे मेहनत करनी पड़ी. आग लगने के कारण आसपास के क्षेत्र में भी आग पहुंचने का खतरा था, क्योंकि तेज हवा चल रही थी. गनीमत रही कि आग लगते ही वहां काम करने वाले जो लोग ठहरे हुए थे वह सब बाहर आ गए, वरना इस आग में किसी की जान भी जा सकती थी. फिलहाल समय रहते आग को कंट्रोल कर लिया गया है और कूलिंग का काम भी अब पूरा हो चुका है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. फायर ऑफिसर ने बताया कि आग को पूरी तरफ स बुझा लिया गया है और अभी कूलिंग का काम चालु है. इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Cheating of 45 Lakhs: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ओएसडी बनकर नेताओं और अफसरों को ठगा, जानें पूरा मामला

बता दें, सोमवार देर रात सुभाष नगर इलाके के एक मकान में अचानक आग लगने घटना सामने आई थी. इसमें मकान के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले परिवार की जान आफत में आ गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाया. साथ ही ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा गया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Weather Update: तेज हवाओं के साथ आज हो सकती है बारिश, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.