नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने वाला है. जिसकी तैयारियां सभी पार्टियां जोर-शोर से कर रही है. सभी पार्टियों के प्रतिनिधि अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो और जनसभाएं कर अपने वोटरों को रिझाने की कोशिशें कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को मनोज तिवारी रोड शो के लिए जहांगीरपुरी पहुंचे.
'मैं दिल्लीवालों का कर्जदार'
मनोज तिवारी अपने रथ पर सवार होकर जनता से मिले और जनता से हाथ जोड़कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते दिखाई दिए. सोमवार शाम जहांगीरपुरी में मनोज तिवारी ने मंच से भाषण के दौरान विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. मंच से मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं आप लोगों का कर्जदार हूं आप लोगों का मुझपर कर्ज है. दिल्ली में अकेला रहता हूं मेरी मां मुझसे फोन कर मेरे खाने पीने के बारे में पूछती है.'
मंच से मनोज तिवारी ने बताया कि मैं गाने भी गाता हूं और गाने के बदले मुझे पैसे मिलते हैं, जिन पैसों से मेरा गुजारा चलता है. हम दूसरी पार्टियों की तरह कमीशन खा कर अपना जीवन यापन नहीं करते.
उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के सिपाही हैं और बीजेपी घोटाले नहीं करती. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी 5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं. साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे दिल्ली की सड़कों पर घूमते हैं तो हवाई चप्पल पहन कर घूमते हैं, और जब हवाई जहाज में सफर करते हैं तो बिजनेस क्लास में सफर करते हैं.