ETV Bharat / state

Youth Stabbed in Delhi: पैसे के विवाद में इकलौते बेटे की चाकू घोंपकर हत्या, दोस्त घायल - दिल्ली में चाकूबाजी

दिल्ली में उधार दिए गए पैसे वापस मांगने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना में मृतक का दोस्त भी घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Young man stabbed to death
Young man stabbed to death
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 2:41 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके में 24 वर्षीय युवक को उधार दिए पैसे को वापस मांगना महंगा पड़ गया. दरअसल, यहां रहने वाले देव नाम के युवक ने विक्की से 2 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे वह काफी समय से नहीं लौटा रहा था. इस बात को लेकर विक्की उसे कई बार टोक चुका था, लेकिन देव पैसे नहीं दे रहा था.

गुरुवार रात विक्की ने देव को पार्क में आते हुए देखा तो पैसे वापस करने की बात कही. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और बात गाली-गलौच और हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान विक्की ने देव को थप्पड़ मार दिया, जिस पर देव ने अपने दोस्त अनुराग के साथ मिलकर विक्की की पिटाई शुरू कर दी. यह देखकर विक्की का दोस्त गौतम झगड़े में बीच-बचाव करने आया तो आरोपियों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-Constable Shot Dead: रामगढ़ में पुलिस कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

इसके बाद लहूलुहान विक्की को सरोज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि विक्की अपनी मां के साथ रहता था. वह अपने घर का इकलौता बेटा था. उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और तीनों बहनों की शादी हो चुकी है. इस घटना से विक्की की मां को गहरा सदमा लगा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा गया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: पहाड़गंज में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके में 24 वर्षीय युवक को उधार दिए पैसे को वापस मांगना महंगा पड़ गया. दरअसल, यहां रहने वाले देव नाम के युवक ने विक्की से 2 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे वह काफी समय से नहीं लौटा रहा था. इस बात को लेकर विक्की उसे कई बार टोक चुका था, लेकिन देव पैसे नहीं दे रहा था.

गुरुवार रात विक्की ने देव को पार्क में आते हुए देखा तो पैसे वापस करने की बात कही. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और बात गाली-गलौच और हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान विक्की ने देव को थप्पड़ मार दिया, जिस पर देव ने अपने दोस्त अनुराग के साथ मिलकर विक्की की पिटाई शुरू कर दी. यह देखकर विक्की का दोस्त गौतम झगड़े में बीच-बचाव करने आया तो आरोपियों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-Constable Shot Dead: रामगढ़ में पुलिस कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

इसके बाद लहूलुहान विक्की को सरोज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि विक्की अपनी मां के साथ रहता था. वह अपने घर का इकलौता बेटा था. उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और तीनों बहनों की शादी हो चुकी है. इस घटना से विक्की की मां को गहरा सदमा लगा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा गया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: पहाड़गंज में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

Last Updated : Jun 24, 2023, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.