नई दिल्ली: भारत में लॉकडाउन को सफल बनाने और जरूरतमंदों की मदद के लिए अब मध्यमवर्गीय परिवार भी आगे आने लगे हैं. भलस्वा गांव के जितेंद्र वर्मा नाम के एक व्यक्ति जो पानी का प्लांट लगाकर अपना घर चलाते हैं. उन्होंने गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त में पानी की बोतलें देना शुरू कर दिया है. साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर वो लोगों को राशन और खाने की वस्तुएं भी निशुल्क मुहैया करा रहे हैं. जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे और इस लॉकडाउन को सफल बनाया जा सके.
जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
कोरोना की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर ये ऐलान किया गया कि लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया जाएगा. इसके बाद अब केवल सामर्थ्यवान लोग ही नहीं बल्कि मीडिल क्लास परिवार भी लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहा है. भलस्वा गांव के रहने वाले जितेंद्र पानी का प्लांट चलाते हैं. जिससे उनका घर चलता है, लेकिन अब उन्होंने भी जरूरतमंदों की मदद करने का प्रण लिया है. वो गरीब जरूरतमंद लोगों को फ्री पानी की बोतलें दे रहे हैं. साथ ही साथ लोगों को राशन की जरूरत होती है. तो राशन भी उनकी तरफ से मुहैया कराया जा रहा है.
फ्री पानी के साथ राशन की भी मदद
जितेंद्र वर्मा मध्यमवर्ग परिवार से आते हैं. वो खुद पानी का एक छोटा सा प्लांट लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है. उनके पास पैसे नहीं है कि वो पीने का पानी खरीद सकें. इसलिए उन्होंने जरूरतमंद गरीबों को फ्री पानी देने का प्रण कर लिया. साथ ही साथ वो लोगों को फ्री राशन और खाने की चीजें भी मुहैया करा रहे हैं. मकसद सिर्फ यही है कि लॉकडाउन को किसी तरीके से सफल बनाकर कोरोना वायरस को पूरी तरीके से भारत से खत्म किया जा सके.
जिस तरीके से लोगों की सहायता के लिए अब सामर्थ्यवान लोग और मध्यम वर्ग के लोग दोनों ही आगे आ गए हैं. ऐसे में अब गरीब मजदूर और जरूरतमंद लोगों को भी ये समझना चाहिए कि लॉकडाउन उन्हीं की हिफाजत के लिए है. ज्यादा से ज्यादा लोग घर के अंदर हैं. जिससे कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सके.