नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सेक्सटॉर्शन के शिकार दोस्त को मदद करने के नाम पर दोस्त ने ही ठगी कर अपना शिकार बनाया. पीड़ित दोस्त की मदद करने के नाम पर आरोपी दोस्त ने ठगों को पैसे देने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए. जब आरोपी का इससे भी मन नहीं भरा तो इसके बाद पैसे मांगने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा. उत्तरी जिले की साइबर पुलिस टीम ने आरोपी को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में सेक्सटॉर्शन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बुराड़ी इलाके में रहने वाले सेक्सटॉर्शन के मामले में फंसे एक युवक ने मदद के नाम पर अपने दोस्त से गुहार लगाई, लेकिन दोस्त ने ही दोस्त के नाम पर उसे अपने ठगी का शिकार बना लिया. मदद करने के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से चार लाख हड़प लिए और उसके बाद भी पैसों की मांग कर रहा था. परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
डीसीपी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में रहने वाले 28 साल के बबलू ने सेक्सटॉर्शन का शिकार होने पर अपने दोस्त शिवम को पूरी घटना के बारे में बताया और उससे मदद भी मांगी. आरोपी शिवम ने बबलू की मदद करने के बजाय उसकी इस स्थिति का फायदा उठाकर उससे पैसे हड़पने शुरू कर दिए. शिवम ने पहले ठगों को कॉल किया, जिससे दोस्त को पैसे के लिए कॉल आने लगे. साथ ही आरोपी ने दोस्त की शादी होने का डर दिखाकर पुलिस के पास नही जाने के लिए मना किया. हालांकि, आरोपी शिवम ने एक नया सिम कार्ड भी खरीदा और बबलू के पुराने वीडियो को भेजकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जबकि बबलू की शादी फरवरी में होनी तय हुई थी और उसी का फायदा उठाकर वीडियो को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा.
उन्होंने बताया कि शादी होने के नाम पर बदनामी से बचने के लिए बबलू ने आरोपी को चार लाख रुपये भी दे दिए, लेकिन आरोपी फिर भी पीड़ित से लगातार पैसे की मांग करने लगा. हालांकि जब इस बात की जानकारी पीड़ित ने अपने दोस्त शिवम को दी तो उसने घटना की सूचना एक बार फिर पुलिस को नहीं देने के लिए कहा. पीड़ित ने बार-बार आ रहे फोन कॉल और पैसों की मांग से परेशान होकर पुलिस की मदद मांगी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी की लोकेशन निकाली. पता चला कि वह मोबाइल बुराड़ी इलाके में ही एक्टिव है और इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित के दोस्त आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, 20 दिसंबर 2022 की रात करीब 10 बजे बबलू के फोन पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया. मैसेज भेजने वाली ने अपना नाम बबलू को अंकिता शर्मा बताया और सामान्य चैट से कुछ ही देर में उसने सेक्सुअल चैटिंग शुरू कर दी. इसी बीच फोन करने वाली युवती अंकिता शर्मा ने वीडियो कॉल कर अपने सारे कपड़े उतार दिए और युवक को भी कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. युवक के कपड़े उतारते वक्त फोन कॉल कट कर दी. कॉल कट करने के एक घंटे बाद युवक को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भेजी गई और पीड़ित से दस हजार रुपये भी मांगे गए. पीड़ित ने डर के मारे अपना फोन बंद कर दिया, क्योंकि फरवरी में उसकी शादी होनी थी. उसे डर था कि कहीं इस घटना के बाद उसकी शादी ना टूट जाए, जिस कारण उसने सारी घटना अपने दोस्त शिवम को बताई और दोस्त ने ही इस मौके का फायदा उठा कर लाखों रुपए हड़पकर अपनी ठगी का शिकार बनाया.