नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा है. जिसका सबूत मेयर अवतार सिंह द्वारा लिखा गया पत्र है जो उन्होंने कमिश्नर वर्षा जोशी को लिखा है. जिसके अंदर उन्होंने वर्षा जोशी से तमाम सवालों के जवाब मांगे हैं.
पत्र में अवतार सिंह ने डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति से लेकर निगम की शक्तियों के बारे में पूछा है. इस पत्र के माध्यम से कहीं ना कहीं मेयर अवतार सिंह ने वर्षा जोशी के ऊपर भी सवालिया चिन्ह खड़े करे हैं.
मेयर अवतार सिंह ने पत्र में लिखा है आपके द्वारा जिन डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति हाल ही में की गई है, उन लोगों की योग्यता किसी भी तरह से रूल्स एंड रेगुलेशंस के गाइडलाइंस उसको फॉलो नहीं करते हैं, ना ही उन लोगों इतना एक्सपीरियंस है कि उनकी नियुक्ति इस पद पर की जाए. फिर किस आधार पर इन लोगों की नियुक्ति की गई है.
उन्होंने कहा कि अगर इनकी नियुक्ति की गई है तो इन्हें डिप्टी कमिश्नर की पूरी पावर क्यों नहीं दी गई है. अप्रत्यक्ष तौर पर मेयर अवतार सिंह ने कमिश्नर वर्षा जोशी द्वारा की गई नियुक्तियों को गलत ठहराते हुए उन पर सवाल उठाए हैं और उसका जवाब भी मांगा है.
मेयर ने नहीं की बात
ईटीवी भारत की टीम ने जब ऑन कैमरा जब मेयर अवतार सिंह से पत्र के बारे में बातचीत करनी चाही तो उन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया.
एक बात तो साफ है उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है क्योंकि जिस तरह से पहले निगम पार्षदों और कमिश्नर वर्षा जोशी के बीच में विचारों के मतभेद की बात सामने आई थी. उसके बाद अब इस तरह से मेयर का पत्र लिखकर कमिश्नर वर्षा जोशी से नियुक्तियों पर सवाल करना कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि निगम के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है.