नई दिल्ली: दिल्ली ग्रामोदय अभियान का शुभारंभ करने एलजी विनय कुमार सक्सेना जौंती गांव पहुंचे. ग्रामवासियों ने एलजी का जोरदार स्वागत किया. सक्सेना ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नई सौगात देते हुए पशुपालन के लिए चारागाह का उद्घाटन किया. साथ ही इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया. इस अवसर पर उत्तर पश्चिम जिला की डीएम अंकिता आंनद सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कई खेल प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें कई टीमों ने भाग लिया.
इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है उस लिहाज से दिल्ली में हर व्यवस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए और उसी दिशा में लगातार काम करने की योजना है. उन्होंने कहा कि इस गांव में जो सुविधाएं नहीं है उसका एक विशेष चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिसे गांववासियों से चर्चा करके उसे विकास के लिए शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : शराब नीति घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आज जनमत संग्रह करेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल
आपको बता दें दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के मद्देनजर शुरू किया गया है. अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया जा रहा है. अभी हाल ही में उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली से 800 करोड़ रुपए का फंड डीडीए को सौंपा था. इसी फंड के माध्यम से दिल्ली के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : चोरी पकड़े जाने पर पिटाई से नाराज आरोपी ने ने किया हत्या का प्रयास, साथी सहित गिरफ्तार