नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर इलाके में निकला एक तेंदुआ खुद सड़क हादसे का शिकार हो गई. घटना बुधवार सुबह 4 बजे के करीब की है. अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. आसपास के लोगों ने तेंदुए की मौत की खबर पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर वाइल्ड लाइफ विभाग को इसकी सूचना दी.
गौरतलब है कि, दिल्ली के सैनिक फार्म के बाद अलीपुरमें भी तेंदुए के दिखने से हड़कंप मच गया था. कुछ दिन पहले पुलिस को अलीपुर थाना इलाके में तेंदुए के देखे जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद आसपास के लोग डर के साये में जी रहे थे. ऐसे में आज अलीपुर जीटी करनाल रोड के पास अज्ञात गाड़ी ने तेंदुए को टक्कर मार दी. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भटकता हुआ तेंदुआ जंगलों से विचरण कर सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी. चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोग आवाज सुन दौड़े. उन्होंने तेंदुए को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. आगामी कार्रवाई के लिए जांच जारी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में तेंदुआ दिखाई दिया था. जिसके रेस्क्यू के लिए कई दिनों तक अभियान चलाया गया. हालांकि अभी तक वहां से तेंदुआ का रेस्क्यू नहीं हो पाया है. दिल्ली के नेब सराये इलाके के फार्म हाऊस के तेंदुआ देखा गया था. जिसे पकड़ने के लिए दर्जनो वन विभाग सहित पुलिस कर्मियों के टीमें लगाई गई तेंदुए को पकड़ने के लिए 6 दिन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लगा है.
इंसानों पर हमला नहीं करता है तेंदुआ
बायोडायवर्सिटी पार्क के वैज्ञानिक डॉ. फैयाज खुदसर का कहना है कि दिल्ली में पहले भी कई बार तेंदुए को देखा गया, लेकिन कभी भी तेंदुआ ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया. कुछ साल पहले दिल्ली के यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ आया 20 दिन रहा और आखिरकार उसको पकड़ के दोबारा सहारनपुर वापस छोड़ दिया गया. इसी तरीके से सैनिक फार्म हाउस में भी तेंदुआ को देखा गया, लेकिन उसने किसी इंसान पर हमला नहीं किया. तेंदुआ छोटे जानवरों से अपना पेट भरता है और फिर वापस चला जाता है.
यह भी पढ़ें- वन विभाग की टीम दूसरे दिन भी तेंदुआ को पकड़ने में रही असफल, सैनिक फार्म में दिखा था तेंदुआ