नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता पिछले काफी समय से गंदे पानी की समस्या से त्रस्त है. हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि लोग अब गंदे पानी की निकासी न होने की वजह से बीमार पड़ने लगे हैं.
किराड़ी विधानसभा के अंदर काफी बड़ा मैदानी इलाका है, जो पिछले डेढ़ साल में गंदे पानी के तालाब में तब्दील हो चुका है. इसकी वजह से क्षेत्रीय निवासियों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं
यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, जिनकी वजह से लोगों को गंभीर चोटें लगती हैं. साथ ही बच्चों को भी इस गंदे पानी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर स्कूल से आते-जाते समय.
लगातार बढ़ रहा है अपराध
किराड़ी की स्थानीय जनता ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान बताया कि किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 5 सालों में किराड़ी के अंदर अपराध काफी तेज गति से बढ़ा है. न सिर्फ छीनाझपटी और लूटपाट बल्कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले भी काफी तेज गति से बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से अब स्थानीय जनता परेशान है.
स्थानीय निवासी प्रशासनिक व्यवस्था से नाराज हैं. उनका कहना है कि-
सिर्फ पुलिस नहीं बल्कि विधायक भी हम लोगों की परेशानी नहीं सुनते. ऐसे विधायक को हम आने वाले विधानसभा चुनाव में जीतने नहीं देंगे.