नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का बहुचर्चित कंझावला कांड अब रोहिणी कोर्ट से सेशन कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया है. लगातार मांग हो रही थी कि इस केस की जल्द सुनवाई पूरी की जाए, जिसके चलते यह फैसला लिया गया और आगे की सुनवाई अब सेशन कोर्ट में की जाएगी. 31 दिसंबर की रात शराब के नशे में पहले आरोपियों ने अंजलि की स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद अंजलि कार के निचले हिस्से में फंस गई और उसको कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा गया. इसके चलते अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
31 दिसंबर की रात अंजलि अपनी दोस्त के साथ एक होटल से निकली. बताया जा रहा है कि अंजलि भी शराब के नशे में थी और जिन लोगों ने कार से अंजलि की स्कूटी पर टक्कर मारी वह भी शराब के नशे में धुत थे. अंजलि को कंझावला रोड पर कई किलोमीटर तक कार से घसीटा गया और कंझावला के पास ही अंजलि का शव बेहद दयनीय अवस्था में देखा गया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तमाम जांच पूरी होने के बाद सबूत इकट्ठा किया.
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 26 अप्रैल को
इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. लगातार मांग की जा रही थी कि जल्द ही इस मामले की सुनवाई पूरी होनी चाहिए, जिसको देखते हुए इस पूरे मामले को रोहिणी कोर्ट से सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई अगली 21 अप्रैल को सेशन कोर्ट में होगी. उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी इस पूरे मामले में सुनवाई पूरी होगी और आरोपियों को भी सजा सुनाई जाएगी.