नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत कौशिक एनक्लेव ए ब्लॉक में श्री गौरी लक्ष्मी माता मंदिर में शनिवार को प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई. यह मंदिर करीब 1 वर्ष पहले बनना शुरू हुआ था और 1 वर्ष के अंदर पूरी तरह बनकर तैयार हो गया. आज इसका विधिवत रूप से पूजा के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ. शुरुआत में हवन पूजा के साथ प्रतिमाओं सहित एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन बुराड़ी क्षेत्र में किया गया, जो क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए दोबारा जय गौरव सोसायटी के श्री गौरी लक्ष्मी माता मंदिर में पहुंची, जहां विधिवत रूप से पूजा पाठ के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई.
साथ ही आज से यहां पर दिव्य श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत की गई है और बांस की लकड़ियों से सुंदर स्वच्छ यज्ञशाला को तैयार किया गया है. साथ ही हर रोज दोपहर बाद यहां पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन भी शुरू किया गया है. आयोजन आज 22 अप्रैल अक्षय तृतीया से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगा. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया, साथ ही सुंदर झांकियां भी निकाली गई. रास्ते में भी क्षेत्र की जनता ने फूलों से इस यात्रा का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Police Flag March: ईद से पहले 25 किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी
इस अवसर पर हजारों की संख्या में आज भक्त बुराड़ी इलाके के जय गौरव सोसाइटी में बने श्री गौरी माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया और कलश यात्रा उतार कर अपनी भागीदारी दी.
ये भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr: जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज, लोगों ने गले लग कर दी एक-दूसरे को ईद की बधाई