नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड ने अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया है. जिसका मंगलवार को उद्घाटन किया गया है.
सांसद रामप्रीत मंडल ने किया कार्यालय का उद्घाटन
दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में चुनावी कार्यालय खोलकर जनता दल यूनाइटेड ने बुराड़ी विधानसभा से अपने चुनावी रण की शुरुआत कर दी है. बुराड़ी नत्थूपुरा मेन रोड पर जेडीयू ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और इस मौके पर जेडीयू के दो सांसद और कई आला नेता भी पहुंचे. जेडीयू के नेता रामप्रीत मंडल और रामनाथ ठाकुर जो राज्यसभा से सांसद है, उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्यालय का उद्घाटन किया.
जेडीयू ने दिल्ली में पीने के पानी को लेकर दोनों केंद्र और दिल्ली में मौजूदा सरकार की खूब जमकर खिंचाई की और कहा कि लोगों को पीने का पानी तो बढ़िया मिलना ही चाहिए और दिल्ली में पीने का पानी ही सही नहीं मिल रहा है. यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल योजना का अनुकरण करना चाहिए.
गठबंधन की नहीं कोई चर्चा
इस मौके पर जेडीयू सांसद ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड दिल्ली की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है और अभी तक गठबंधन के बारे में किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की गई है.
चुनावी कार्यालय खोलकर जनता दल यूनाइटेड ने विधानसभा चुनाव के रण में चुनावी बिगुल फूंक दिया है और सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा कर सरकार बनाने का भी दावा कर रही है. देखना ये होगा कि ये दावे कितने सभी साबित हो पाते हैं.