नई दिल्ली: अगर आप भी एटीएम से पैसा निकालने के लिए अकेले जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए है, इसे गौर से देखिए और पढ़िए. राजधानी दिल्ली में पहले भी एटीएम में पैसा निकालने के दौरान बातों में फंसा कर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की कई वारदातें सामने आई है. इस तरीके के गिरोह भी सक्रिय हैं. जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने ऐसे ही ठगी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है . जिन्होंने एक महिला के एटीएम कार्ड को बदल कर करीब 50 हजार रुपये की शराब खरीदी.
ऐसे देता था वारदात को अंजाम
आपको बता दें आज मामले की जानकारी के आधार पर जहांगीरपुरी थाना पुलिस को शिकायतकर्ता सुशीला ने बताया कि वह जेजे कॉलोनी में एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गई थी. अचानक वहां एक व्यक्ति आया और उसे बातचीत में फंसाकर उसका एटीएम अपने एटीएम से बदल लिया.
ये भी पढ़ें:-सोशल मीडिया के जरिए ठगी, दो नाइजीरियन गिरफ्तार
कुछ देर बाद जब अपने घर पहुंची, तो उसे 33 हजार 7 सौ 20 रुपये और 16920 रुपये की कटौती के दो एसएमएस मिले. जिसके बाद उसने अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया. इस बात की जानकारी तुरंत जहांगीरपुरी थाना पुलिस को दी. जांच करने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक कार भी बरामद की है.