ETV Bharat / state

राहत की बजाए मुसीबत बनी बारिश! नदी में तब्दील हुई सड़कें, देखें Video - delhi

बारिश से दिल्ली के अशोक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी जैसे कई इलाकों में सड़कों में जलभराव हो गया है. वहीं बारिश ने दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी हैं.

जलभराव के कारण पानी में डूबी सड़क etv bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मॉनसून आने पर जहां एक ओर लोगों को उमस की गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत का कारण भी बन कर आई है. हर बार की तरह इस बार भी मॉनसून की बारिश में दिल्ली डूबी नजर रही है.

जलभराव के कारण पानी में डूबी सड़क

बारिश के कारण सड़कों में भरा पानी

बारिश से दिल्ली के अशोक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी जैसे कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया है. वहीं बारिश नें दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी हैं.

बता दें कि राजधानी में कुछ घंटे की बारिश ही दिल्लीवासियों के लिए गर्मी से राहत की बजाए आफत बन जाती है.

पानी में डूबी सड़क

बता दें की इस वीडियो में आप जो सड़क पानी में डूबा हुआ देख रहे है. वह जहांगीरपुरी का ओल्ड GT ROAD है. जहां बारिश का पानी इस कदर भरा हुआ है कि सड़कें दिखाई तक नहीं दे रही है. जहांगीरपुरी मेन रोड पर थोड़ी से बारिश होते ही यह नजारा आम है.

प्रशासन को कोई चिंता नहीं

सड़क पर पानी बढ़ने के कारण यहां पर रिक्शा हो, मोटरसाईकल हो या कोई अन्य वाहन सब पानी में डूब कर ही यहां से निकती हैं. पानी से लबालब भरी इस सड़क को देखकर कोई कह नहीं सकता कि यह दिल्ली की जीटी करनाल रोड है

Intro:राजधानी दिल्ली में मानसून आने पर जहां एक और लोगों को चलाते चिपचिपा की गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत का कारण भी बन कर आई ...हर बार की तरह इस बार भी मौनसून की बारिश में डूबी दिल्ली ....अशोकविहार , वजीरपूर , जहांगीरपुरी जैसे कई इलाको में जलभराव के कारण सड़क जल मग्न हो गयी तो बारिश नें दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावो का पोल खोल कर रख दी ...राजधानी में अगर बारिश कुछ घंटे इसी तरह होते रहे तो गर्मी से राहत के बजाए लोगो के लिए बारिश आफत बन सकती है जिसके लिए लोग सरकारी एजेसियो की लापारवाही मान रहे है ...


Body:जहांगीरपुरी की ये ओल्ड GT ROAD है जहां बारिश का पानी इस कदर भरा हुआ है कि सड़कें दिखाई तक नहीं दे रही जहांगीरपुरी मेन रोड पर थोड़ी से बारिश होते ही यह नजारा आम है ... यह हर बार की बारिश में इसी तरीके से लबालब पानी से भर जाती है और छोटे बच्चों को बारिश के इस जहां पानी में खेलने का मौका मिल जाता है इन लोगों को गर्मी से राहत मिलती है तो ही यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए बारिश बनी मुसीबत का कारण बन जाती है ... जलगांव के हालात यह है कि यहां से क्यों दिखाई तक नहीं दे रही और नदी के रूप में बनी है जीटी करनाल रोड समा बड़े हादसे का कारण बन सकती है क्या रिक्शा और क्या मोटरसाईकल यहां से गुजरने वाले हर छोटा वाहन पानी में डूब गए ... कई वाहन तो पानी में डूबने के कारण खराब हो गए और पानी में मस्ती कर रहे बच्चे वाहनों को बाहर निकालने में सहायक साबित हुए... पानी से लबालब भरी इस सड़क को देखकर कोई कह नहीं सकता कि यह दिल्ली की जीटी करनाल रोड है नदी की शक्ल में बदल चुकी यह रोड और बारिश में ऐसी है हो जाती है लेकिन किसी भी विभाग दो इस समस्या के निवारण के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया जाए या फिर योगा जाए किसी का ध्यान जीटी करनाल रोड की खस्ता हालात पर नहीं पड़ा... जो कि अपने आप में चिंता का विषय है
Conclusion:नदी की शक्ल में बदल चुकी यह रोड और बारिश में ऐसी है हो जाती है लेकिन किसी भी विभाग दो इस समस्या के निवारण के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया जाए या फिर योगा जाए किसी का ध्यान जीटी करनाल रोड की खस्ता हालात पर नहीं पड़ा... जो कि अपने आप में चिंता का विषय है
Last Updated : Jul 27, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.