नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मॉनसून आने पर जहां एक ओर लोगों को उमस की गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर यह बारिश लोगों के लिए मुसीबत का कारण भी बन कर आई है. हर बार की तरह इस बार भी मॉनसून की बारिश में दिल्ली डूबी नजर रही है.
बारिश के कारण सड़कों में भरा पानी
बारिश से दिल्ली के अशोक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी जैसे कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया है. वहीं बारिश नें दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी हैं.
बता दें कि राजधानी में कुछ घंटे की बारिश ही दिल्लीवासियों के लिए गर्मी से राहत की बजाए आफत बन जाती है.
पानी में डूबी सड़क
बता दें की इस वीडियो में आप जो सड़क पानी में डूबा हुआ देख रहे है. वह जहांगीरपुरी का ओल्ड GT ROAD है. जहां बारिश का पानी इस कदर भरा हुआ है कि सड़कें दिखाई तक नहीं दे रही है. जहांगीरपुरी मेन रोड पर थोड़ी से बारिश होते ही यह नजारा आम है.
प्रशासन को कोई चिंता नहीं
सड़क पर पानी बढ़ने के कारण यहां पर रिक्शा हो, मोटरसाईकल हो या कोई अन्य वाहन सब पानी में डूब कर ही यहां से निकती हैं. पानी से लबालब भरी इस सड़क को देखकर कोई कह नहीं सकता कि यह दिल्ली की जीटी करनाल रोड है