ETV Bharat / state

Navami Festival 2023: जहांगीरपुरी इलाका छावनी में तब्दील, जानें वजह

दिल्ली में हिंदू संगठनों द्वारा बिना अनुमति के रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने का ऐलान करने के बाद पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां दिखाई दिए.

Jahangirpuri area converted into cantonment
Jahangirpuri area converted into cantonment
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 12:54 PM IST

रामनवमी पर जहांगीरपुरी छावनी में बत्दील

नई दिल्ली: देश में जहां एक तरफ पूरे हर्षोउल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले साल रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों का असर इस बार दिखा. दरअसल इस बार जब रामनवमी पर जहांगीरपुरी क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है.

रामनवमी के अवसर पर हिंदू संगठनों ने दिल्ली पुलिस से शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी तो, पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया. इस बात से कई हिंदू संगठन नाराज हुए और बुधवार को यह ऐलान किया कि अनुमति न होने के बावजूद जहांगीरपुरी इलाके से शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई. पूरे जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और यहां के हर मोड़ पर बैरीकेडिंग लगाई गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए.

यह भी पढ़ें-Sri Ram Navami 2023 : जानिए श्री रामनवमी का आध्यात्मिक-ज्योतिषीय महत्व और मंत्र जाप के पहलू

वहीं शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगने वाले हिंदू संगठनों ने पुलिस के इस फैसले पर रोष जताया. उन्होंने कहा कि लगता है वह भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में रह रहे हैं, जहां रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा तक नहीं निकाली जा सकती है. फिलहाल जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है और हिंदू संगठनों द्वारा लोगों के ब्लॉक में जुटने की बात को लेकर दिल्ली पुलिस अपने इंतजाम कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-DDA Budget Passed: डीडीए का 7643 करोड़ रुपए का बजट पास, हरित दिल्ली पर होगा काम

रामनवमी पर जहांगीरपुरी छावनी में बत्दील

नई दिल्ली: देश में जहां एक तरफ पूरे हर्षोउल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले साल रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों का असर इस बार दिखा. दरअसल इस बार जब रामनवमी पर जहांगीरपुरी क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है.

रामनवमी के अवसर पर हिंदू संगठनों ने दिल्ली पुलिस से शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी तो, पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया. इस बात से कई हिंदू संगठन नाराज हुए और बुधवार को यह ऐलान किया कि अनुमति न होने के बावजूद जहांगीरपुरी इलाके से शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर गुरुवार को जहांगीरपुरी इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई. पूरे जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और यहां के हर मोड़ पर बैरीकेडिंग लगाई गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए.

यह भी पढ़ें-Sri Ram Navami 2023 : जानिए श्री रामनवमी का आध्यात्मिक-ज्योतिषीय महत्व और मंत्र जाप के पहलू

वहीं शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगने वाले हिंदू संगठनों ने पुलिस के इस फैसले पर रोष जताया. उन्होंने कहा कि लगता है वह भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में रह रहे हैं, जहां रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा तक नहीं निकाली जा सकती है. फिलहाल जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है और हिंदू संगठनों द्वारा लोगों के ब्लॉक में जुटने की बात को लेकर दिल्ली पुलिस अपने इंतजाम कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-DDA Budget Passed: डीडीए का 7643 करोड़ रुपए का बजट पास, हरित दिल्ली पर होगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.