ETV Bharat / state

मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ (child death in Delhi Burari Hospital) वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के अंदर जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:48 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा इलाके के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ (child death in Delhi Burari Hospital) वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके बच्चे की मौत हुई है. उनको जल्द से जल्द निष्कासित किया जाए. इसी मुद्दे को लेकर परिजनों ने अस्पताल के अंदर और मेन रोड पर जमकर प्रदर्शन किया.

परिजनों का कहना है कि वह अपने डेढ़ साल के बच्चों को सर्दी जुकाम का इलाज कराने के लिए बुराड़ी अस्पताल में लाए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे एडमिट कर लिया और बताया गया कि कुछ घंटे में बच्चे को दवाई देकर इलाज करके वापस भेज दिया जाएगा. लेकिन उन्हें बच्चे से मिलने तक नहीं दिया गया और शाम होते ही उन्हें जानकारी मिली कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है. इसके बाद परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर फूट पड़ा.

मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत

ये भी पढ़ें: वजीराबाद में नाबालिग बच्ची के साथ रेप मामले में एक महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इलाज के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है. परिवार ने डाक्टरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान गुस्साए परिजनों ने बुराड़ी नत्थूपुरा मुख्य मार्ग और कौशिक एनक्लेव मेन रोड को जाम कर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा इलाके के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ (child death in Delhi Burari Hospital) वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके बच्चे की मौत हुई है. उनको जल्द से जल्द निष्कासित किया जाए. इसी मुद्दे को लेकर परिजनों ने अस्पताल के अंदर और मेन रोड पर जमकर प्रदर्शन किया.

परिजनों का कहना है कि वह अपने डेढ़ साल के बच्चों को सर्दी जुकाम का इलाज कराने के लिए बुराड़ी अस्पताल में लाए थे. जहां डॉक्टरों ने उसे एडमिट कर लिया और बताया गया कि कुछ घंटे में बच्चे को दवाई देकर इलाज करके वापस भेज दिया जाएगा. लेकिन उन्हें बच्चे से मिलने तक नहीं दिया गया और शाम होते ही उन्हें जानकारी मिली कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है. इसके बाद परिजनों का गुस्सा अस्पताल प्रशासन पर फूट पड़ा.

मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत

ये भी पढ़ें: वजीराबाद में नाबालिग बच्ची के साथ रेप मामले में एक महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इलाज के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है. परिवार ने डाक्टरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान गुस्साए परिजनों ने बुराड़ी नत्थूपुरा मुख्य मार्ग और कौशिक एनक्लेव मेन रोड को जाम कर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.