ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से एयर प्यूरीफायर की बढ़ी डिमांड - Increased demand for air purifiers

राजधानी दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है. लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. एनजीटी से लेकर दिल्ली सरकार और कई अन्य विभाग प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. इस माहौल में लगातार एयर प्यूरीफायर की डिमांड बढ़ रही है. मार्केट में कई जगहों पर एयर प्यूरीफायर की कमी हो गई है. बुराड़ी इलाके के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में जब एयर प्यूरीफायर के संबंध में बातचीत की गई उन्होंने बताया कि हर रोज 10 से 12 ग्राहक एयर प्यूरीफायर खरीदने के लिए आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के दमघोंटू माहौल से बचने के लिए यहां के लोग एयर प्यूरीफायर की मदद ले रहे हैं. जिसकी वजह से एयर प्यूरीफायर की डिमांड बढ़ गई है. एयर प्यूरीफायर खरीदने के लिए लोग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों की तरफ रूख कर रहे हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण और बढ़ सकता है, जिसको देखते हुए अब इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वालों ने भी कंपनियों को स्टॉक पूरा करने के लिए आर्डर दे दिए हैं. एयर प्यूरीफायर की डिमांड को देखते हुए इस मशीन को शोरूम के डिस्प्ले में लगाया जा रहा है उसका एक अलग सेक्शन बना दिया गया है. एयर प्यूरीफायर के बारे में ग्राहकों को बताने के लिए शोरूम में अलग से लोग रखे गए हैं, जो इसके बारे में जानकारी लेने और खरीदने के लिए आने वाले कस्टमर्स को डील कर रहे हैं.

एयर प्यूरीफायर की बढ़ी डिमांड

ये भी देखें : Delhi NCR Air Pollution: जहरीली हवा के आगे बेबस हुई दिल्ली, खतरे के निशान पर NCR के शहर

राजधानी दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है. लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. एनजीटी से लेकर दिल्ली सरकार और कई अन्य विभाग प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. इस माहौल में लगातार एयर प्यूरीफायर की डिमांड बढ़ रही है. मार्केट में कई जगहों पर एयर प्यूरीफायर की कमी हो गई है. बुराड़ी इलाके के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में जब एयर प्यूरीफायर के संबंध में बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि हर रोज 10 से 12 ग्राहक एयर प्यूरीफायर खरीदने के लिए आ रहे हैं.

शोरूम के एक कर्मचारी ने बताया कि घरों में और कमरे में एयर प्यूरीफायर लगाने से हवा की गुणवत्ता प्राकृतिक वायु जैसी हो जाती है. प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, चर्म रोग और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे और बुजुर्ग इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं. घर में एयर प्यूरीफायर लगाकर इन समस्याओं से कुछ हद तक बचा जा सकता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली के दमघोंटू माहौल से बचने के लिए यहां के लोग एयर प्यूरीफायर की मदद ले रहे हैं. जिसकी वजह से एयर प्यूरीफायर की डिमांड बढ़ गई है. एयर प्यूरीफायर खरीदने के लिए लोग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों की तरफ रूख कर रहे हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण और बढ़ सकता है, जिसको देखते हुए अब इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वालों ने भी कंपनियों को स्टॉक पूरा करने के लिए आर्डर दे दिए हैं. एयर प्यूरीफायर की डिमांड को देखते हुए इस मशीन को शोरूम के डिस्प्ले में लगाया जा रहा है उसका एक अलग सेक्शन बना दिया गया है. एयर प्यूरीफायर के बारे में ग्राहकों को बताने के लिए शोरूम में अलग से लोग रखे गए हैं, जो इसके बारे में जानकारी लेने और खरीदने के लिए आने वाले कस्टमर्स को डील कर रहे हैं.

एयर प्यूरीफायर की बढ़ी डिमांड

ये भी देखें : Delhi NCR Air Pollution: जहरीली हवा के आगे बेबस हुई दिल्ली, खतरे के निशान पर NCR के शहर

राजधानी दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है. लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. एनजीटी से लेकर दिल्ली सरकार और कई अन्य विभाग प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. इस माहौल में लगातार एयर प्यूरीफायर की डिमांड बढ़ रही है. मार्केट में कई जगहों पर एयर प्यूरीफायर की कमी हो गई है. बुराड़ी इलाके के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में जब एयर प्यूरीफायर के संबंध में बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि हर रोज 10 से 12 ग्राहक एयर प्यूरीफायर खरीदने के लिए आ रहे हैं.

शोरूम के एक कर्मचारी ने बताया कि घरों में और कमरे में एयर प्यूरीफायर लगाने से हवा की गुणवत्ता प्राकृतिक वायु जैसी हो जाती है. प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, चर्म रोग और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे और बुजुर्ग इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं. घर में एयर प्यूरीफायर लगाकर इन समस्याओं से कुछ हद तक बचा जा सकता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.