नई दिल्ली: पिछले कई सालों से राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा की इब्राहिमपुर-नांगली पुना रोड के बनने का इंतजार यहां के लोगों को था. यह रोड पिछले कई सालों से टूटकर जर्जर हो चुकी थी. जर्जर रोड की वजह से कई सड़क हादसे हुए और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस खबर को ईटीवी भारत ने भी प्राथमिकता से चलाया. आखिरकार बुराड़ी विधानसभा के कादीपुर वार्ड में खबर का असर देखने को मिला. अब सड़क बनकर तैयार हो गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली का नजफगढ़ बाजार हुआ पानी-पानी, आधे घंटे की बारिश के बाद मेन रोड पर वाटर लॉगिंग
लोगों का कहना था कि वे सालों से सड़क की समस्या से परेशान थे. खबर चलने के बाद आखिरकार सड़क बन गई, जिससे वे बहुत खुश हैं. यह सड़क कई गांव और कॉलोनियों को जोड़ती है. साथ ही यही रोड बुराड़ी को रिंग रोड से भी जोड़ती है. सालों से न तो सड़क को बनाने का काम किया जा रहा था और न ही सही तरीके से इसकी मरम्मत कराई जा रही थी.
जब निगम पार्षद बदले तो उनके लिए भी यह काम एक चुनौती था जिसको पूरा कर लिया गया है. लोगों का कहना है कि सड़क बनने से उन्हें काफी सुविधा होगी और कई किलोमीटर दूर लंबा सफर तय करते हुए रिंग रोड पर जाने के बजाय अब इस रोड से होते हुए मेन हाईवे पर जा सकेंगे. इस दौरान लोगों ने ईटीवी भारत, स्थानीय विधायक संजीव झा और निगम पार्षद मुनेश राहुल शर्मा का भी धन्यवाद किया. इस सड़क का कुछ हिस्सा बनना शेष है. लोगों की मांग है कि जल्द ही उसको भी पूरा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली में मई में ठंड ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, विजिबिलिटी कम होने से रेंगते दिखे वाहन