ETV Bharat / state

चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही अवैध शराब की खेप जब्त

पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते ने उसका पीछा किया आगे जाम की वजह से ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार नहीं हो सका. पेट्रोलिंग दस्ते ने ड्राइवर से गाड़ी साइड में लगाने को कहा और गाड़ी से संबंधित कागजात मांगे.

अवैध शराब की खेप ज़ब्त
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 3:20 AM IST

Updated : Apr 24, 2019, 7:13 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिला की थाना कश्मीरी गेट पुलिस ने दिल्ली में अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. शराब अवैध रूप से दिल्ली में लाई गई थी. दिल्ली नम्बर की मारुति रिट्ज कार से 39 पेटियां शराब बरामद किया गया. कुलवीर सिंह नाम का (23 साल ) शख्श गाड़ी चला रहा था.

पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान आईएसबीटी की ओर से दिल्ली नम्बर की मारुति रिट्ज कार को आते हुए देखा. पुलिस को गाड़ी की नम्बर प्लेट पर कुछ शक हुआ और शक के आधार पर गाड़ी को रुकने का इशारा किया. ड्राइवर गाड़ी को न रोककर भगाने लगा.

पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते ने उसका पीछा किया आगे जाम की वजह से ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार नहीं हो सका. पेट्रोलिंग दस्ते ने ड्राइवर से गाड़ी साइड में लगाने को कहा और गाड़ी से संबंधित कागजात मांगे. पुलिस को ड्राइवर पूरे काग़जात नहीं दिखा सका.

पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर अवैध शराब की पूरी 39 पेटियां रखी हुई थी. 39 पेटियों से कुल 1872 पव्वे मिले.

आशंका जताई जा रही है कि है शराब दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लाई जा गई थी. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दिल्ली में अवैध शराब लाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली: उत्तरी जिला की थाना कश्मीरी गेट पुलिस ने दिल्ली में अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. शराब अवैध रूप से दिल्ली में लाई गई थी. दिल्ली नम्बर की मारुति रिट्ज कार से 39 पेटियां शराब बरामद किया गया. कुलवीर सिंह नाम का (23 साल ) शख्श गाड़ी चला रहा था.

पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान आईएसबीटी की ओर से दिल्ली नम्बर की मारुति रिट्ज कार को आते हुए देखा. पुलिस को गाड़ी की नम्बर प्लेट पर कुछ शक हुआ और शक के आधार पर गाड़ी को रुकने का इशारा किया. ड्राइवर गाड़ी को न रोककर भगाने लगा.

पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते ने उसका पीछा किया आगे जाम की वजह से ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार नहीं हो सका. पेट्रोलिंग दस्ते ने ड्राइवर से गाड़ी साइड में लगाने को कहा और गाड़ी से संबंधित कागजात मांगे. पुलिस को ड्राइवर पूरे काग़जात नहीं दिखा सका.

पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर अवैध शराब की पूरी 39 पेटियां रखी हुई थी. 39 पेटियों से कुल 1872 पव्वे मिले.

आशंका जताई जा रही है कि है शराब दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लाई जा गई थी. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दिल्ली में अवैध शराब लाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

North delhi...

संबंधित फ़ोटो मेल में संगलन है ।

Story... उत्तरी जिला की थाना कश्मीरी गेट पुलिस ने दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयोग की जाने वाली देसी शराब के 1872 पव्वे बरामद किये । यह सभी पूरे 39 पेटियों दिल्ली नम्बर की मारुति रिट्ज कार से बरामद किया । दिल्ली नंबर की इस गाड़ी को कुलवीर सिंह नाम का (23 साल ) शख्श चला रहा था । कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने दिल्ली में अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है । यह शराब अवैध रूप से दिल्ली में लाई गयी थी । दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । माना जा रहा है कि वे शराब आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में लायी गयी गई । पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है । 

कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान आईएसबीटी की ओर से दिल्ली नम्बर की मारुति रिट्ज कार को आते हुए देखा । पुलिस को गाड़ी की नम्बर प्लेट पर कुछ शक हुआ और शक के आधार पर गाड़ी को रुकने का इशारा किया । लेकिन ड्राइवर गाड़ी को न रोककर भगा कर लगाया । पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते ने उसका पीछा किया और देखा कि आगे जाम लगा हुआ है । पेट्रोलिंग दस्ते ने गाड़ी ड्राइवर से गाड़ी साइड में लगाने को कहा और गाड़ी से संबंधित कागजाट मांगे । ड्राइवर पुलिस को पूरे कागजात नही दिख सका और जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसके अंदर देखकर पुलिस हैरान रह गयी । गाड़ी के अंदर अवैध शराब की पूरी 39 पेटियां रखी हुई थी । गाड़ी को तुरंत पुलिस थाने लेकर आई और गाड़ी को कब्जे में लेकर ड्राइवर से पूछताछ कर रही है । 39 पेटियों से 1872 पव्वे गिने गए ओर सभी को सीज किया गया । 

आशंका जताई जा रही है कि है शराब दिल्ली मैं होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लाई जा रही थी । जिसको पुलिस तंत्र ने समय पर गाड़ी को कब्जे में ले लिया । अब दिल्ली में इस तरह की संदिग्ध गाड़ियों की पुलिस सरगर्मी से नजर रखे हुए है और उनकी तलाश कर रही है । फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दिल्ली में अवैध शराब लाने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है ।

Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
Last Updated : Apr 24, 2019, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.