नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की अलीपुर थाना इलाके के जिंदपुर गांव में हनुमान जी की मूर्ति खंडित होने पर लोगों में रोष है. लोग आरोपी की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. हरपुर थाना पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अलीपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी का कोई सुराग मिल सके.
अलीपुर थाना इलाके के जींदपुर गांव में शमशान घाट के पास प्राचीन हनुमान मंदिर में मूर्ति टूटने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. दर्शन गांव के कुछ लोग जब सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हनुमान जी की मूर्ति खंडित है. मूर्ति को देखकर यह भी साफ लग रहा है कि यह मूर्ति जानबूझकर किसी ने तोड़ी है.
इस बात की जानकारी अलीपुर थाना पुलिस को भी दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. साथ ही साथ जिंदपुर शमशान घाट के पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. ताकि जल्द से जल्द पता लगाया जा सके कि इस मूर्ति को खंडित करने की कोशिश किसने की है. अभी तक फिलहाल पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
जिंदपुर और मुखमेलपुर गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी. लोगों ने बताया कि वे रोज सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं और मंदिर में भगवान के दर्शन करके ही वापस अपने घर की तरफ आते हैं. 2 दिन पहले भी वह मंदिर पहुंचे और दर्शन करने के लिए जैसे ही वह ऊपर चढ़े तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति खंडित है. लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें : DCW ने हिंदू देवियों की अश्लील तस्वीरों पर दिल्ली पुलिस से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, जारी किया नोटिस
ये भी पढ़ें : 29 October 2023 Rashifal : वीकेंड पर इन राशियों को मिलेंगे अच्छे समाचार