नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर 11 दिसंबर सोमवार को अखिल भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर देश भर से अलग-अलग राज्यों से पहुंची महिलाओं ने प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं एचएम कर्मचारी महासंघ, अखिल भारतीय मिड डे मील वर्कर्स समन्वय समिति द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया.
देश भर के अलग-अलग राज्यों से पहुंची महिलाओं ने जंतर मंतर पर हुंकार भरी और केंद्र सरकार से अपने मानदेय को बढ़ाने की मांग की. प्रदर्शन में पहुंची महिलाओं का कहना है कि पिछले कई सालों से हमें कम मानदेय दिया जा रहा है. इस समय महंगाई लगातार बढ़ रही है. इसकी वजह से हम लोगों का गृहस्थी चलना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेवा सहायिकाओं को जो मानदेय दिया जा रहा है वह पर्याप्त नहीं है. घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है. उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश से यहां सभी महिलाएं पहुंची हैं. कुछ स्वास्थ्यकर्मी है. मिड डे मील वर्कर्स है. सभी अपनी-अपनी मांगों को लेकर आज यहां पर एकत्रित हुए हैं. यहां पहुंची महिलाओं का कहना है कि केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमारा मानदेय बढ़ाया जाए, जो कई सालों से बढ़ाया नहीं गया है.
दिल्ली के जंतर मंतर पर उत्तराखंड से पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोगों का वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है. पिछले कई सालों से हम अपने वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अभी हमें 6200 वेतन दिया जा रहा है. हमारी मांग है कि 18000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिए जाएं और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. हम लोग यहां पर ज्ञापन भी सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में बीजेपी नेताओं का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन, किया इस्तीफे की मांग