ETV Bharat / state

रोक के आदेश के बावजूद दिल्ली में कुछ जगह जली होलिका

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 8:18 PM IST

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच त्योहारों को मनाने का तरीका भी बदल गया है. लोगों को घर में ही होली मनाने की सलाह दी जा रही है, जबकि होलिका दहन भी नहीं किया जा रहा. दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. बावजूद इसके कई जगह होलिका दहन की गई.

कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.
कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण का होलिका दहन के कार्यक्रमों पर भी असर दिख रहा है. बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में बड़े-बड़े विशालकाय लकड़ियों की जगह चौराहे पर रखी गई छोटी सी लकड़ी. होलिका दहन के नाम पर सांकेतिक पूजा का ही रखा गया कार्यक्रम. कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. ताकि घरों के बाहर कहीं भीड़ न जमा हो. इसका असर होलिका दहन पर भी दिखा. कई जगह होलिका दहन नहीं हुआ, जबकि कई जगम सांकेतिक रूप से ही कार्यक्रम किया गया.

कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: दिल्ली में होलिका दहन स्थानों पर सन्नाटा, घरों में ही मनाएं होली

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के बाबा कॉलोनी में भी इस बार करोना कॉल की वजह से होली का रंग फीका पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने होलिका दहन की अनुमति नहीं दी है. बाबा कॉलोनी संडे बाजार में भी हर साल बड़े पैमाने पर होलिका दहन का कार्यक्रम होता था, लेकिन इस बार लकड़ियां पुलिस द्वारा हटा दी गईं, जिससे लोग मायूस हैं.

सांकेतिक रूप से मनाई होलिका दहन

हर साल होली से एक दिन पहले होलिका दहन के दिन जहां बड़े पैमाने पर होलिका दहन के लिए लकड़ियां लग जाती थीं. वहां पर अब सांकेतिक रूप से मात्र एक लकड़ी लगाई गई है. दिल्ली के बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में भी राजधानी चौक पर हर साल बड़े पैमाने पर लकड़ियां लगाकर होलिका दहन किया जाता था. चंदन विहार के सभी लोग यहीं पर आकर पूजा करते थे और दुलाइंडी होली की पूजा करने के बाद अगले दिन होली का त्योहार रंगों के साथ खेला जाता था, लेकिन इस बार करोना कॉल होने की वजह से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बावजूद चंदन विहार इलाके में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ. हालांकि चंदन विहार इलाके की राजधानी चौक पर विशालकाय लकड़ियों की जगह चार ईंट लगा कर के मात्र एक लकड़ी पूजा करने के लिए रखी गई है.

ये भी पढ़ें- #Holi2021 ईटीवी भारत से लोगों ने शेयर किया उनका होली प्लान

प्रशासन द्वारा जहां पर भी चौराहे पर लकड़ियां रखी हुई दिखाई दे रही हैं उनको हटा दिया जा रहा है. बुराड़ी इलाके के बाबा कॉलोनी संडे बाजार रोड का भी कुछ ऐसे ही हालात दिखाई दिए. यहां प्रशासन द्वारा लकड़ियों को हटा दिया गया, जिसके बाद स्थानीय महिलाएं पूजा सामग्री लेकर के ही चौराहे पर पूजा करती हुई दिखाई दीं और लोग मायूस दिखाई दिए.

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण का होलिका दहन के कार्यक्रमों पर भी असर दिख रहा है. बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में बड़े-बड़े विशालकाय लकड़ियों की जगह चौराहे पर रखी गई छोटी सी लकड़ी. होलिका दहन के नाम पर सांकेतिक पूजा का ही रखा गया कार्यक्रम. कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. ताकि घरों के बाहर कहीं भीड़ न जमा हो. इसका असर होलिका दहन पर भी दिखा. कई जगह होलिका दहन नहीं हुआ, जबकि कई जगम सांकेतिक रूप से ही कार्यक्रम किया गया.

कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना: दिल्ली में होलिका दहन स्थानों पर सन्नाटा, घरों में ही मनाएं होली

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के बाबा कॉलोनी में भी इस बार करोना कॉल की वजह से होली का रंग फीका पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने होलिका दहन की अनुमति नहीं दी है. बाबा कॉलोनी संडे बाजार में भी हर साल बड़े पैमाने पर होलिका दहन का कार्यक्रम होता था, लेकिन इस बार लकड़ियां पुलिस द्वारा हटा दी गईं, जिससे लोग मायूस हैं.

सांकेतिक रूप से मनाई होलिका दहन

हर साल होली से एक दिन पहले होलिका दहन के दिन जहां बड़े पैमाने पर होलिका दहन के लिए लकड़ियां लग जाती थीं. वहां पर अब सांकेतिक रूप से मात्र एक लकड़ी लगाई गई है. दिल्ली के बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में भी राजधानी चौक पर हर साल बड़े पैमाने पर लकड़ियां लगाकर होलिका दहन किया जाता था. चंदन विहार के सभी लोग यहीं पर आकर पूजा करते थे और दुलाइंडी होली की पूजा करने के बाद अगले दिन होली का त्योहार रंगों के साथ खेला जाता था, लेकिन इस बार करोना कॉल होने की वजह से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बावजूद चंदन विहार इलाके में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ. हालांकि चंदन विहार इलाके की राजधानी चौक पर विशालकाय लकड़ियों की जगह चार ईंट लगा कर के मात्र एक लकड़ी पूजा करने के लिए रखी गई है.

ये भी पढ़ें- #Holi2021 ईटीवी भारत से लोगों ने शेयर किया उनका होली प्लान

प्रशासन द्वारा जहां पर भी चौराहे पर लकड़ियां रखी हुई दिखाई दे रही हैं उनको हटा दिया जा रहा है. बुराड़ी इलाके के बाबा कॉलोनी संडे बाजार रोड का भी कुछ ऐसे ही हालात दिखाई दिए. यहां प्रशासन द्वारा लकड़ियों को हटा दिया गया, जिसके बाद स्थानीय महिलाएं पूजा सामग्री लेकर के ही चौराहे पर पूजा करती हुई दिखाई दीं और लोग मायूस दिखाई दिए.

Last Updated : Mar 28, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.