ETV Bharat / state

भूख हड़ताल पर बैठे हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी, अस्पताल प्रशासन पर लगाया भेद-भाव का आरोप

अपने साथी कर्मचारी के ट्रांसफर से नाराज हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए. अस्पताल प्रशासन पर लगाया भेद-भाव का आरोप लगाते हुए उन्होंने ASI विकास कौशिक और सफाई कर्मचारी प्रकाश को ड्यूटी पर बहाल करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 12:46 PM IST

हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी भूख हड़ताल

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल में मंगलवार को ग्रुप-C, D के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए. इनके समर्थन में निगम के अन्य अस्पतालों में फोर्थ क्लास के सफाई कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. एक सफाई कर्मचारी को इंसाफ दिलाने के लिए ये सभी कर्मचारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि गत 17 अगस्त को जूनियर डॉक्टर द्वारा एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. कर्मचारी यूनियन का आरोप है कि इस मामले में एक तरफा कार्रवाई करते हुए जूनियर डॉक्टर अलीउल रहमान की शिकायत पर बुजुर्ग सफाई कर्मचारी प्रकाश व इनकी पैरवी करने वाले ASI विकास कौशिक का ट्रांसफर कर दिया गया.

भूख हड़ताल पर बैठे हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी
भूख हड़ताल पर बैठे हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी

ये भी पढ़ें: हिंदू राव अस्पताल की बिल्डिंग का गिरा रूफ, लगातार बदहाल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर उठते रहे हैं सवाल

नगर निगम के कर्मचारी प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्रवाई से बेहद नाराज हैं. यही वजह है कि मंगलवार को हिंदू राव अस्पताल के ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने इस कार्रवाई के खिलाफ विरुद्ध प्रदर्शन किया था लेकिन तब उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया, लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों की मांग है कि ASI विकास कौशिक और सफाई कर्मचारी प्रकाश को तत्काल रूप से ड्यूटी पर बहाल किया जाए. मांगें नहीं माने जान पर उन्होंने भूख हड़ताल जारी रखने और काम पर न जाने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: हिंदू राव अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर और ग्रुप 'सी' व 'डी' के कर्मचारी आमने-सामने, मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए

हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी भूख हड़ताल

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल में मंगलवार को ग्रुप-C, D के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठ गए. इनके समर्थन में निगम के अन्य अस्पतालों में फोर्थ क्लास के सफाई कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. एक सफाई कर्मचारी को इंसाफ दिलाने के लिए ये सभी कर्मचारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि गत 17 अगस्त को जूनियर डॉक्टर द्वारा एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. कर्मचारी यूनियन का आरोप है कि इस मामले में एक तरफा कार्रवाई करते हुए जूनियर डॉक्टर अलीउल रहमान की शिकायत पर बुजुर्ग सफाई कर्मचारी प्रकाश व इनकी पैरवी करने वाले ASI विकास कौशिक का ट्रांसफर कर दिया गया.

भूख हड़ताल पर बैठे हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी
भूख हड़ताल पर बैठे हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी

ये भी पढ़ें: हिंदू राव अस्पताल की बिल्डिंग का गिरा रूफ, लगातार बदहाल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर उठते रहे हैं सवाल

नगर निगम के कर्मचारी प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्रवाई से बेहद नाराज हैं. यही वजह है कि मंगलवार को हिंदू राव अस्पताल के ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने इस कार्रवाई के खिलाफ विरुद्ध प्रदर्शन किया था लेकिन तब उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया, लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों की मांग है कि ASI विकास कौशिक और सफाई कर्मचारी प्रकाश को तत्काल रूप से ड्यूटी पर बहाल किया जाए. मांगें नहीं माने जान पर उन्होंने भूख हड़ताल जारी रखने और काम पर न जाने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: हिंदू राव अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर और ग्रुप 'सी' व 'डी' के कर्मचारी आमने-सामने, मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.