ETV Bharat / state

Ram Navami 2023: जहांगीरपुरी में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी पर हिंदू संगठन के लोग अनुमति न मिलने के बावजूद यात्रा निकालने के लिए एकत्रित हुए. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. बाद में पुलिस की कड़ी निगरानी में रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गई.

organizations gathered to take out procession
organizations gathered to take out procession
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:06 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 8:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को हिंदू संगठन शोभायात्रा निकालने के लिए एकत्रित हुए. इस मौके पर हिंदू संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं. पुलिसकर्मी उन्हें, जहां तक की परमिशन देंगे, वे सिर्फ वहीं तक शोभायात्रा निकालेंगे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में शोभायात्रा निकाली गई.

जहांगीरपुरी में यात्रा निकालने के लिए जुटे लोग

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जहां शोभायात्रा को रोक देगी, वहीं से शोभायात्रा वापस चली जाएगी. पिछले साल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. इसी को लेकर पुलिस ने इस बार अधिक सतर्कता दिखाई. इससे पहले कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ने हिंदू संगठनों की यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद हिंदू संगठन एकजुट होकर शोभायात्रा निकालने की बात पर अड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें-Navami Festival 2023: जहांगीरपुरी इलाका छावनी में तब्दील, जानें वजह

जिले के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि, जहांगीरपुरी इलाके में 5 किलोमीटर तक शोभायात्रा निकालने की परमिशन मांगी गई थी, लेकिन यात्रा केवल 100 मीटर के दायरे में है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इसके पहले पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग भी लगाई गई थी. वहीं हिंदू संगठनों ने दिल्ली पुलिस द्वारा यात्रा निकालने की अनुमति न दिए जाने पर रोष जताया था.

यह भी पढ़ें-Jasmine Shah Plea: डीडीसीडी के उपाध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ जैस्मीन शाह की याचिका पर सुनवाई टली, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को हिंदू संगठन शोभायात्रा निकालने के लिए एकत्रित हुए. इस मौके पर हिंदू संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं. पुलिसकर्मी उन्हें, जहां तक की परमिशन देंगे, वे सिर्फ वहीं तक शोभायात्रा निकालेंगे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में शोभायात्रा निकाली गई.

जहांगीरपुरी में यात्रा निकालने के लिए जुटे लोग

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जहां शोभायात्रा को रोक देगी, वहीं से शोभायात्रा वापस चली जाएगी. पिछले साल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. इसी को लेकर पुलिस ने इस बार अधिक सतर्कता दिखाई. इससे पहले कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ने हिंदू संगठनों की यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद हिंदू संगठन एकजुट होकर शोभायात्रा निकालने की बात पर अड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें-Navami Festival 2023: जहांगीरपुरी इलाका छावनी में तब्दील, जानें वजह

जिले के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि, जहांगीरपुरी इलाके में 5 किलोमीटर तक शोभायात्रा निकालने की परमिशन मांगी गई थी, लेकिन यात्रा केवल 100 मीटर के दायरे में है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इसके पहले पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ बैरिकेडिंग भी लगाई गई थी. वहीं हिंदू संगठनों ने दिल्ली पुलिस द्वारा यात्रा निकालने की अनुमति न दिए जाने पर रोष जताया था.

यह भी पढ़ें-Jasmine Shah Plea: डीडीसीडी के उपाध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ जैस्मीन शाह की याचिका पर सुनवाई टली, जानें पूरा मामला

Last Updated : Mar 31, 2023, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.